स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की योजना बना रहा ISIS आतंकी आजमगढ़ से गिरफ्तार, IED बनाने का समान बरामद
UP ATS ने स्वतंत्रता दिवस से पहले आजमगढ़ से ISIS के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. यह आतंकी ISIS के कई अन्य आतंकियों के संपर्क में था. इसके ISIS के टेलीग्राम चैनल AL-SAQAR MEDIA से जुड़े होने के भी प्रमाण मिले.
Azamgrah News: यूपी एटीएस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले आजमगढ़ से ISIS के आतंकी सबाउद्दीन आजमी को गिरफ्तार किया है. दावा किया गया है कि सबाउद्दीन ISIS के रिक्रूटर से सीधे संपर्क में था. अमिलो मुबारकपुर आजमगढ़ निवासी सबाउद्दीन के पास से एटीएस ने IED बनाने का सामान, अवैध शस्त्र और कारतूस बरामद किया है.
यूपी एटीएस का अलर्ट आया काम
ADG ATS के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की संवेदनशीलता को देखते हुय यूपी एटीएस लगातार अलर्ट पर थी. इसी दौरान पता चला कि अमिलो मुबारकपुर आजमगढ़ निवासी सबाउद्दीन अपने साथियों के माध्यम से ISIS विचारधारा से प्रभावित होकर वाट्सएप और अन्य विभिन्न सोशल मीडिया एप्लीकेशन से जिहादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा है. साथ ही अन्य लोगों को भी ISIS से जुड़ने के लिये प्रेरित कर रहा है.
ISIS के टेलीग्राम चैनल AL-SAQAR MEDIA से था जुड़ा
सबाउद्दीन को पकड़कर एटीएस मुख्यालय में पूछताछ और मोबाइल डाटा खंगालने पर पता चला कि वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS के टेलीग्राम चैनल AL-SAQAR MEDIA से जुड़े होने के प्रमाण मिले. यह चैनल आतंक व जिहाद के लिये मुस्लिम युवकों का ब्रेनवाश करने के लिये बनाया गया है. पूछताछ में यह भी पता चला कि सबाउद्दीन एक राजनीतिक पार्टी का सदस्य भी है.
आईएसआईएस सदस्य बिलाल व अबू बकर से होती थी बात
जांच में पता चला कि सबाउद्दीन बिलाल नाम के व्यक्ति से फेसबुक पर जुड़ने के बाद जिहाद और कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रही कार्रवाई के बारे में बात करता था. बिलाल ने सबाउद्दीन को मूसा उर्फ खत्तब कश्मीरी का नंबर दिया, जो ISIS का सदस्य है. इससे सबाउद्दी की बात भी होने लगी थी. मूसा ने कश्मीर में मुजाहिदों पर हो रहे जुल्मों का बदला लेने की योजना के संबंध में ISIS के अबू बकर अल शामी का नंबर भी दिया है. अबू बकर इस समय सीरिया में है.
यह सामान हुआ बरामद
सबाउद्दीन के बताए हुए स्थान से अवैध शस्त्र (315 बोर)-1 अदद, कारतूस (315 बोर)-1 अदद, शोल्डिंग आयरन 1 अदद, PVC Wiring Wire आधा-आधा मीटर के दो टुकड़े (लाल व काला रंग के), सफेद कलर की लीड-2 अदद, MCV-1 अदद, वायर कटर. 1 अदद, टेस्टर-2 अदद, पेचकश-2 अदद, प्लायर/प्लास-1 अदद, ड्रिल मशीन. 1 अदद मोबाईल-1 अदद, एक प्लास्टिक के डिब्बे में कागज में लपटे हुये चाइनीज कील व कोका कील बरामद हुआ है1
आरएसएस के सदस्यों को टारगेट बनाने का था उद्देश्य
यूपी एटीएस के अनुसार सबाउद्दीन ने RSS के सदस्यों को टारगेट करने के उद्देश्य से फर्जी मेल आईडी बनाई. उससे फेसबुक अकाउंट बना कर उन्हें टारगेट करने की योजना पर काम कर रहा था. सबाउद्दीन आजमी उर्फ सबाउद्दीन उर्फ सबाहु उर्फ दिलावर खान उर्फ बैरम खान उर्फ आज़र पुत्र जफर मेदापुरा, वार्ड नं. 9. अमिलो मुबारकपुर, थाना-मुबारकरपुर, जिला आजमगढ़ का निवासी है. थाना एटीएस लखनऊ में मुकदमा दर्ज करके अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.