Kanpur News: कानपुर के इस्कॉन मंदिर में 19 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, शुरू हुईं तैयारियां

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 12:14 बजे लग रही है जो 19 अगस्त की रात 1:06 बजे तक रहेगी. उदय व्यापिनी रोहिणी मतावलंबी वैष्णवजन(साधु -संत) 20 अगस्त को व्रत रखेंगे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएं. रोहिणी नक्षत्र 20 की भोर 4:58 बजे लग रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2022 11:06 PM

Kanpur News: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार 19 अगस्त को मनाई जाएगी. भाद्रपद मास (भाद्रव) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है. मथुरा-वृंदावन में मनाई जाने वाली गोकुलाष्टमीभी इसी दिन मनाई जाएगी.

19 को मनेगी जन्माष्टमी

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 12:14 बजे लग रही है जो 19 अगस्त की रात 1:06 बजे तक रहेगी. उदय व्यापिनी रोहिणी मतावलंबी वैष्णवजन(साधु -संत) 20 अगस्त को व्रत रखेंगे और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएं. रोहिणी नक्षत्र 20 की भोर 4:58 बजे लग रहा है जो 21 अगस्त को प्रातः सात बजे तक रहेगा.

इस्कॉन मंदिर में तैयारियां शुरू

दो वर्ष का बाद नंदलाल के जन्मोत्सव का उत्साह इस बार शहरवासी पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाएंगे. कोरोना के बंदिशों से मुक्त होकर मैनावती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर कानपुर में राधा-माधव का अभिषेक पूजन भक्तों द्वारा किया जाएगा. कानपुर के जेके मंदिर, सनातन धर्म मंदिर में भी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं. 151 रजत कलशों में औषधि युक्त द्रव्य, पंचामृत और विभिन्न फलों के जूस से अभिषेक किया जाएगा. युवाओं को जीवन के असल मोल से परिचित कराने के लिए मंदिर परिसर में विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जाएंगे. हरीनाम संकीर्तन के साथ फन फेयर, ड्रामा, संदेश, जगन्नाथ रथयात्रा झांकी और कथा का आयोजन होगा.

Kanpur news: कानपुर के इस्कॉन मंदिर में 19 अगस्त को मनाई जाएगी जन्माष्टमी, शुरू हुईं तैयारियां 2
इस्कॉन ने जारी किया शेड्यूल

इस्कॉन मंदिर में इस बार भक्त कोरोना की बंदिशों से मुक्त होकर नंदलाल के दर्शन करेंगे.मंदिर की ओर से 18 से 21 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के जन्मोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा. इसका शेड्यूल इस्कॉन के द्वारा जारी किया गया है. जन्मोत्सव पर मंदिर को विभिन्न रंगों के पुष्प से सजाया जा रहा है.

Also Read: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने कानपुर से की थी पढ़ाई, पिता-पुत्र थे एलएलबी की क्लास में सहपाठी

Next Article

Exit mobile version