6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में IT टीम की 24 घंटे बाद भी छापेमारी जारी, कारोबारी की फैक्ट्री-ऑफिस से बरामद किए दस्तावेज

Bareilly News: बरेली के मोहनपुर गांव स्थित रहबर फूड प्राइवेट कंपनी और मारिया फ्रोजन एग्रो फूड इंडस्ट्री में इनकम टैक्स (IT) की टीम का सर्च अभियान गुरुवार को भी जारी है. आईटी टीम ने बुधवार सुबह फैक्ट्री, घर, उन्नाव फैक्ट्री, लखनऊ और दिल्ली ऑफिस में छापा मारा था.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के मोहनपुर गांव स्थित रहबर फूड प्राइवेट कंपनी और मारिया फ्रोजन एग्रो फूड इंडस्ट्री में इनकम टैक्स (IT) की टीम का सर्च अभियान गुरुवार को भी जारी है. आईटी टीम ने बुधवार सुबह फैक्ट्री, घर, उन्नाव फैक्ट्री, लखनऊ और दिल्ली ऑफिस में छापा मारा था. 24 घंटे बाद भी सर्च अभियान चल रहा है. टीम एक- एक कागज की जांच कर रही है.

मारिया एग्रो फूड लिमिटेड को 30 नवंबर को प्रदूषण विभाग सील कर चुका था. यह 22 दिन से बंद है. फैक्ट्री बंद होने के कारण कोई अहम दस्तावेज एवं नकदी न मिलने की बात सामने आ रही है, लेकिन कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं. करीब दर्जन भर गाड़ियों से पहुंची थी. इसमें नोएडा के साथ ही कई जिलों के आईटी के अफसर बताएं जा रहे हैं.

कंपनी के डायरेक्टर और सीए टीम मौजूद है, आईटी टीम के अफसरों के सवाल का जवाब दे रही है. टीम के लिए रात में रजाई और गद्दों का इंतजाम किया गया. टीम के लोगों ने रात में भी वहीं आराम किया है. लेकिन इस आईटी रेड के बाद बरेली में एक रियल स्टेट समेत पांच बड़े कारोबारियों के यहां कार्रवाई की चर्चा शुरू हो गई है.

बरेली में मीट कारोबारी हाजी शकील कुरैशी की फैक्ट्री में आईटी रेड की चर्चा महीनों से चल रही थी, लेकिन इसके बाद कारोबारियों में खौफ है. आईटी टीम के बरेली आने के बाद भी कई कारोबारियों के यहां कार्रवाई की अफवाह दिन भर उड़ती रही थी.

ईडी के छापे की उड़ी अफवाह

आईटी टीम के छापा मारने के दौरान ईडी के छापे की भी अफवाह उड़ गई. शहर में हर कहीं आईटी और ईडी के छापे की अफवाह उड़ गई थी. इसको कुछ मीडिया ने भी चलाया, लेकिन देर रात लखनऊ इनकम टैक्स की तरफ से स्थिति को साफ किया गया.

एमडी का मीडिया में आया वर्जन

मारिया फ्रोजन एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एमडी हाजी शकील कुरैशी का मीडिया में वर्जन आया है. इसमें उनका कहना है कि नियमानुसार रिटर्न फाइल करने के साथ ही टैक्स जमा किया जाता है. कंपनी में सीए की पूरी टीम है, जो विशेष ख्याल रखती है. डायरेक्टर और सीए की टीम आईटी टीम का पूरा सहयोग कर रही है, आगे भी करेगी. मैं महीने भर से बीमार हूं. इस कारण बाहर हूं, ठीक होने के बाद मेरी तरफ से भी आईटी का पूरा सहयोग किया जाएगा.

फैक्ट्री बंद होने से कर्मचारी -मजदूर बेरोजगार

मारिया फ्रोजन एग्रो फूड कंपनी 30 नवंबर से बंद है. जिसके चलते एक हजार कर्मचारी, एक हजार मजदूर, 1195 मीट दुकान और कंपनी से जुड़े करीब 27 हजार लोग बेरोजगार हैं. इनमें से अधिकांश के यहां भुखमरी की नौबत आ गई है, तो वहीं तमाम की बीमारियों का इलाज बंद हो गया है. इसके साथ ही मीट का अवैध कटान बंद हो गया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें