अलीगढ़ के जिला कारागार में कैदियों के बने सामान मिल सकेंगे ऑनलाइन, जानें क्‍या है प्लान

अलीगढ़ के जिला कारागार में जनपद अलीगढ़ और हाथरस के बंदे विरुद्ध हैं. सरकार के एक जिला एक उद्योग योजना के तहत अलीगढ़ के बंदियों से जेल में लोग एवं हार्डवेयर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ताले एवं पार्ट्स का निर्माण कराया जाएगा. वही हाथरस के बंदियों से हींग व रंग का निर्माण कराया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2022 4:29 PM
an image

Aligarh News: जिस तरह से ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन फ्लिपकार्ट पेटीएम शॉपक्लूज आदि पर अलग-अलग कंपनियों के ढेर सारे प्रोडक्ट उपलब्ध रहते हैं, उसी तरह से जल्द ही जेल में कैदियों के द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स ऑनलाइन खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे.

जेल में खुलेगा कुटीर उद्योग

अलीगढ़ के जिला कारागार में जनपद अलीगढ़ और हाथरस के बंदे न‍िरुद्ध हैं. सरकार के एक जिला एक उद्योग योजना के तहत अलीगढ़ के बंदियों से जेल में लोग एवं हार्डवेयर के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के ताले एवं पार्ट्स का निर्माण कराया जाएगा. वही हाथरस के बंदियों से हींग व रंग का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए जेल में कुटीर उद्योग की स्थापना की जाएगी जहां जेल में निरुद्ध कैदी विभिन्न प्रोडक्ट्स का निर्माण करेंगे.


जेल के बाहर आउटलेट

शासन ने हर जेल में बंदियों के कल्याण पुनर्वास एवं कौशल विकास हेतु संचालित उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए जेल के बाहर आउटलेट खोलने की प्लानिंग बनाई है, जहां पर कैदियों द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट रखे जाएंगे और खरीदे जा सकेंगे. अलीगढ़ के जेलर पीके सिंह ने बताया की जेल में कुटीर उद्योग खोलने और जेल के बाहर प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आउटलेट खोले जाएंगे. जेम पोर्टल के माध्यम से कैदियों के बने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचे जाने को लेकर चर्चा सुनने में आ रहे हैं. अभी कोई आदेश नहीं आया है. आदेश मिलते ही प्रोडक्ट्स ऑनलाइन फ्लिपकार्ट और अमेजॉन आदि के माध्‍यम से बेचे जा सकते हैं.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Exit mobile version