ITI Admission 2022: आईटीआई में प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी, 17 सितंबर है प्रवेश की अंतिम तिथि

आईटीआई में चार चरण में प्रवेश प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी. पहले तीन चरण में प्रदेशस्तरीय मेरिट के आधार पर चयन होगा. चौथे चरण में जिले या संस्थान स्तर की मेरिट के आधार पर चयन होगा. बची हुई रिक्त सीटों को भरने के लिए नोडल प्रधानाचार्यों अधिकृत होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 8:24 PM

Lucknow: राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में सत्र 2022 के तीसरे चरण व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) का दूसरी चरण के आवंटन के बाद मेरिट जारी कर दिया गया है. राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अनुसार तीसरे चरण के लिये कुल 284118 आवेदन आये थे. इनमें से 221518 आवेदन राजकीय आईटीआई, 1074 निजी आईटीआई, 62600 आवेदन राजकीय व निजी दोनों के लिये मिले थे.

Iti admission 2022: आईटीआई में प्रवेश की मेरिट लिस्ट जारी, 17 सितंबर है प्रवेश की अंतिम तिथि 2

राजकीय आईटीआई में 45130 सीटों में से 21704 सीटों का आवंटन हुआ है. कुल 23426 सीटें अभी बची हैं. निजी आईटी की 370278 सीटों में 1752 का आवंटन हुआ है. इनमें अभी 368526 सीटों का आवंटन बाकी है. तृतीय चरण में प्रवेश की अंतिम तिथि 17 सितंबर है.

अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in, http://www.upvesd. gov.in, http://www.upvesd.gov.in/dte, http://upsdm.gov.in पर देख सकते हैं. तृतीय चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 17 सितंबर (शनिवार) तक निर्धारित है. अधिक जानकारी के लिये तकनीकी हेल्पलाइन 0522-4150500, +917897992063 पर संपर्क किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version