Varanasi News: कोलंबिया के ईवान और डेनियला ने वाराणसी में लिए सात फेरे
भारतीय संस्कृति और सभ्यता हमेशा से ही विदेशियों को अपनी तरफ खींचती रही है. काशी तो अद्भुत शहर है, इस अद्भुत शहर में अक्सर विदेशी जोड़े भारतीय संस्कृति और सभ्यता के अनुरूप सात फेरों के बंधन में बंधने आते हैं.
Varanasi News : वाराणसी के सारनाथ स्थित सारंग नाथ महादेव मंदिर में कोलंबिया के जोड़ों ने हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बध गए. दरअसल सात समुंदर पार से आकर हिंदू रिती रिवाज से ईवान और डेनियला ने एक दूसरे से शादी कर सदा सदा के लिए एक दूजे के हो गए. गौरतलब है कि वाराणसी के सारनाथ में प्रख्यात सारंग नाथ महादेव का मंदिर है यहां रोजाना हिन्दू धर्म से जुड़े लोग शादी करते हैं. कोलंबिया के रहने वाले ईयान और डेनियला मंदिर पहुंच कर हिंदू रिती रिवाज से शादी करने की इच्छा जताई जिसके बाद मंदिर के पुरोहित ने हिंदू रीति रिवाज से कोलंबिया के जोड़ों की शादी कराई और यह दोनों जोड़े अग्नि के सात फेरे लेते हुए अग्नि को साक्षी मानकर सदा के लिए एक दूसरे के हो गए. कोलंबिया के इस जोड़े का मानना है की जो वाराणसी में शादी होती है वो सात जन्मों तक अटूट रहती है.