Bareilly News: आजादी के अमृत महोत्सव पर इज्जतनगर रेल कारखाने के नाम एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज, बनाई रेल बस
Bareilly News: पूर्वोत्तर रेलवे (NER) की इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप (रेल कारखाने) ने आजादी के अमृत महोत्सव पर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है. 09 वर्ष पूर्व शताब्दी समारोह मना चुके इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप ने इस बार रेल बस बनाई है.
Bareilly News: देश आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. मगर, पूर्वोत्तर रेलवे (NER) की इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप (रेल कारखाने) ने आजादी के अमृत महोत्सव पर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है. 09 वर्ष पूर्व शताब्दी समारोह मना चुके इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप ने इस बार रेल बस बनाई है.
मथुरा और वृदांवन के बीच चलेगी रेल बस
यह रेल बस तैयार हो चुकीं हैं. रेल बस को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा और वृदांवन के बीच चलाने की तैयारी है. इसके बाद अन्य प्रमुख रूट पर भी चलाईं जाएंगी. रेलवे अफसरों ने बताया कि दो रेल बस तैयार की गई हैं. रेल बसों में यात्रियों के बैठने के लिए सोफे की तरह सीट लगाई गई हैं.
रेल में होंगी कृष्ण लीलाओं से संबंधित पेंटिंग्स
रेल बस के अंदर और बाहर कृष्ण लीलाओं से संबंधित पेंटिंग्स लगी हैं, जिससे रेल बस में सफर करने वाले श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण के प्रति और जागरूक हो सकें. इन रेल बस में 48-48 सीट हैं. यह रेल बस मथुरा-वृंदावन के 12 किमी. लंबे रेल मार्ग पर चलेंगी. इससे पहले रेलवे वर्कशॉप टॉय ट्रेन बना चुका है. इसमें केबिन, सिटिंग सिस्टम और खिड़की ट्रेन की थीं. मगर, इंजन, एक्सल सिस्टम और पहिये बस के थे.
सड़क पर दौड़ने वाली टॉय ट्रेन को बनाने में इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप को करीब तीन महीने लगे थे. कर्मचारियों ने इसका इंटीरियर और ट्रेन की बेसिक डिजाइन तैयार की. टॉय ट्रेन में तीन कोच थे. इसको बनाने में करीब 85 लाख रुपए खर्च हुए. टॉय ट्रेन मणिपुर की राजधानी इम्फाल भेजी गई थी. असोम के जंगलों में भी सफारी के तौर पर टॉय ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है. कोरोना के दौरान यहां आइसोलेशन कोच तैयार किए गए थे. इसके साथ ही इज्जतनगर रेल मंडल में कबाड़ कोच को आधुनिक बनाने के साथ डेमू ट्रेन के कोच भी बनाएं जा रहे हैं.
रेल मंत्रालय ने दी थी जिम्मेदारी
इज्जतनगर रेलवे वर्कशॉप को रेल मंत्रालय के आदेश पर रेलवे बोर्ड कमेटी ने रेल बस निर्माण की जिम्मेदारी दी थी. रेल बसों को नई सुविधाओं से लैस किया गया है.इसमें नए इंजन के साथ-साथ तमाम प्रकार की नई सुविधाएं दी गई हैं.
रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद