Loading election data...

सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सलाह पर यूपी के जलशक्‍त‍ि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह निभाएंगे नया जिम्‍मा…

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाये जाने का प्रस्ताव सभापति को भेजा था. उनके प्रस्‍ताव को अनुमोदित करते हुए सभापत‍ि ने उन्‍हें विधानपरिषद का नेता सदन बना दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2022 6:24 PM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए विधान परिषद में नेता सदन बनाया गया है. अब मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की जगह विधान परिषद में नेता सदन की जिम्मेदारी संभालेंगे. जानकारी के मुताबिक, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को विधान परिषद में नेता सदन बनाये जाने का प्रस्ताव सभापति को भेजा था. उनके प्रस्‍ताव को अनुमोदित करते हुए सभापत‍ि ने उन्‍हें विधानपरिषद का नेता सदन बना दिया है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र देव सिंह की बड़ी भूमिका रही है. वे यूपी विधानसभा चुनाव में काफी सक्रिय रहे.

Exit mobile version