Jalaun vidhansabha chunav 2022: माधौगढ़, काल्पी और उरई विस सीट में क्या बदलेगा इतिहास? वोटिंग समाप्त
जनपद की माधौगढ़ (Madhaugarh Assembly Seat), कालपी (Kalpi Assembly Seat) और उरई (Orai Assembly Seat) के समीकरणों को समझना बहुत जरूरी है.
हाथरस- 50.15
फिरोजाबाद- 51.23
कासगंज- 50.75
एटा- 53.23
मैनपुरी- 52.44
फर्रुखाबाद- 46.19
कन्नौज- 50.23
इटावा- 50.42
औरैया- 48.30
कानपुर देहात- 47.13
कानपुर नगर- 41.15
जालौन- 46.87
झांसी- 48.52
ललितपुर- 59.13
हमीरपुर- 50.74
महोबा- 51.72
हाथरस- 22.67
फिरोजाबाद- 24.32
कासगंज- 22.54
एटा- 24.30
मैनपुरी- 24.46
फर्रुखाबाद- 19.64
कन्नौज- 22.00
इटावा- 19.84
औरैया- 18.53
कानपुर देहात- 19.86
कानपुर नगर- 16.79
जालौन- 21.66
झांसी- 19.11
ललितपुर- 25.80
हमीरपुर- 23.30
महोबा- 23.50
जालौन में सुबह 9 बजे तक 9.53 फीसदी मतदान किया गया है.
Jalon Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में रविवार को जालौन जनपद में भी चुनाव हो रहा है. तीसरे चरण के तहत जालौन की तीनों विधानसभा सीट पर मतदान हो रहा है. ऐसे में जनपद की माधौगढ़ (Madhaugarh Assembly Seat), कालपी (Kalpi Assembly Seat) और उरई (Orai Assembly Seat) के समीकरणों को समझना बहुत जरूरी है.
माधौगढ़ विधानसभा (219)Madhaugarh Assembly Seat: वर्ष 2012 में नए परिसीमन के बाद माधौगढ़ विधानसभा का गठन हुआ. कोंच सुरक्षित विधानसभा खत्म हो गई, जिसका अधिकांश हिस्सा माधौगढ़ विधानसभा में जोड़ दिया गया. यह जिले का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है. 1952 से अस्तित्व में रही यह विधानसभा अधिकांश क्षत्रिय जाति का उम्मीदवार ही विजयी रहा है. इस विधानसभा सीट की सीमाएं मध्य प्रदेश से जुड़ी हैं. एक समय तक यहां डाकूओं का आतंक रहता था. यहां की राजनीति में जातीय समीकरण का काफी असर रहता है.
इनके बीच चल रही जंगभाजपा- मूलचंद निरंजन
सपा- राघवेंद्र प्रताप सिंह
बसपा- शीतल कुशवाहा
कांग्रेस- सिद्धार्थ देवोलिया
कुल मतदाता – 430828
पुरुष मतदाता – 237686
महिला मतदाता – 193125
Kalpi Assembly Seat: जालौन जनपद की कालपी विधानसभा सीट 1962 में अस्तित्व आई. इसके बाद यहां हुए पहले चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई. यह विधानसभा क्षेत्र राजपूत बाहुल्य है. इसके कारण यहां पर सभी राजनीतिक दल की प्राथमिकता राजपूत प्रत्याशियों को ही चुनाव में मैदान में उतारने की होती है. 2017 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल ने इस सीट से जीत हासिल की थी.
इनके बीच चल रही जंगनिषाद पार्टी (भाजपा गठबंधन)- छोटे सिंह
सपा- विनोद चतुर्वेदी
बसपा- श्याम पाल
कांग्रेस- उमाकांति
कुल मतदाता – 3,77,546
पुरुष मतदाता – 2,23,230
महिला मतदाता – 1,77,500
Orai Assembly Seat: जालौन जनपद की उरई विधानसभा क्षेत्रफल में सबसे बड़ी विधानसभा सीट है. यह सीट 1952 में अस्तित्व में आई लेकिन 2012 के नए परिसीमन के बाद कोच सुरक्षित विधानसभा का अस्तित्व खत्म होने के बाद यह सीट आरक्षित हो गई.
इनके बीच चल रही जंगभाजपा- गौरी शंकर वर्मा
सपा- दयाशंकर वर्मा
बसपा- श्रीपाल
कांग्रेस- उर्मिला खाबरी
कुल मतदाता – 4,81,302
पुरुष मतदाता – 2,61,272
महिला मतदाता – 2,20,021