Janmashtami 2021: जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचेंगे योगी

Janmashtami 2021 in Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेंगे.

By Agency | August 29, 2021 6:52 PM

Janmashtami 2021 in Mathura: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचेंगे.

योगी यहां रामलीला मैदान के निकट बनाये गए हेलिपैड पर उतरेंगे और रामलीला मैदान में बनाये गए सांस्कृतिक मंच पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत करेंगे.

नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बताया गया है कि योगी इस दौरान करीब एक घंटा मंच पर बिताएंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर भगवान के दर्शनों के लिए श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर पहुंचेंगे. इसके बाद वह करीब सवा पांच बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

Also Read: Janmashtami 2021 : जन्माष्टमी पर ठाकुरजी धारण करेंगे हरि चंद्रिका पोशाक, बड़ा आकर्षक होगा शृंगार
Also Read: जन्माष्टमी पर बृजभूमि जाने का है प्लान, तो जान लें सही रास्ता, वरना होगी परेशानी
Also Read: Janmashtami 2021: श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मथुरा-वृंदावन में तैयारियां तेज, पोशाक-मूर्तियों से सजे बाजार

Next Article

Exit mobile version