Loading election data...

Jaunpur Chunav 2022: जौनपुर की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न, 10 मार्च को परिणाम

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में जौनपुर जिले की भी 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2022 6:08 PM
an image

Jaunpur Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर सात मार्च यानी आज मतदान संपन्न हो गया है. इस चरण में जौनपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली.

 जौनपुर में 5 बजे तक 53.61% फीसदी मतदान

यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. इस चरण में जौनपुर जिले की बदलापुर, जौनपुर, केराकत, मछली शहर, मल्हनी, मड़ियाहूं, मुंगरा बादशाहपुर, शाहगंज, जफराबाद विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 53.61% फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

जौनपुर में 3 बजे तक 47.18 फीसदी मतदान

यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस चरण में जौनपुर जिले की बदलापुर, जौनपुर, केराकत, मछली शहर, मल्हनी, मड़ियाहूं, मुंगरा बादशाहपुर, शाहगंज, जफराबाद विधानसभा सीट पर 3 बजे तक 47.18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

जौनपुर में 1 बजे तक का विधानसभा-वार मतदान
  • बदलापुर विधानसभा सीट- 35.00 फीसदी मतदान

  • जौनपुर विधानसभा सीट- 37.01 फीसदी मतदान

  • केराकत विधानसभा सीट-37.30 फीसदी मतदान

  • मछली शहर विधानसभा सीट- 38.00 फीसदी मतदान

  • मल्हनी विधानसभा सीट- 40.30 फीसदी मतदान

  • मड़ियाहूं विधानसभा सीट- 36.38 फीसदी मतदान

  • मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट- 34.77 फीसदी मतदान

  • शाहगंज विधानसभा सीट- 35.00 फीसदी मतदान

  • जफराबाद विधानसभा सीट- 28.12 फीसदी मतदान

जौनपुर में 1 बजे तक 35.80 फीसदी मतदान

यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस चरण में जौनपुर जिले की बदलापुर, जौनपुर, केराकत, मछली शहर, मल्हनी, मड़ियाहूं, मुंगरा बादशाहपुर, शाहगंज, जफराबाद विधानसभा सीट पर 1 बजे तक 35.80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है

जौनपुर में 11 बजे तक मतदान
  • बदलापुर विधानसभा सीट- 22 फीसदी मतदान

  • जौनपुर विधानसभा सीट- 20.03

  • केराकत विधानसभा सीट- 18.50

  • मछली शहर विधानसभा सीट- 23

  • मल्हनी विधानसभा सीट- 29.50

  • मड़ियाहूं विधानसभा सीट- 18

  • मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट- 21.96

  • शाहगंज विधानसभा सीट- 25

  • जफराबाद विधानसभा सीट-18.56

जौनपुर में 11 बजे तक 21.84 फीसदी मतदान

यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस चरण में जौनपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से 11 बजे तक 21.84 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है- केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने कहा कि, ’10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है. ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है। ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है.

जौनपुर में 9 बजे तक 8.99 फीसदी मतदान

यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान प्रक्रिया लगातार जारी है. इस चरण में जौनपुर जिले की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से 9 बजे तक 8.99 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.

दंगावादियों से प्रदेश के बचाने के लिए करें मतदान- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें.

जौनपुर सदर विधानसभा सीट

जौनपुर सदर विधानसभा सीट से बीजेपी के गिरीश चंद्र यादव विधायक हैं. उन्होंने कांग्रेस के नदीम जावेद को 12,284 मतों से हराया. यहां 2017 में 57.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने गिरिश चंद्र यादव, सपा ने अरशद खान, बसपा ने सलीम, कांग्रेस ने नदीम जावेद को प्रत्याशी बनाया है.

बदलापुर विधानसभा सीट

बदलापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र मिश्रा विधायक हैं. उन्होंने बसपा के लालजी यादव को 2,372 मतों से हराया. इससे पहले, 2012 में सपा के ओमप्रकाश बाबा दुबे विधायक रहे. यहां 2017 में 60.91 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने रमेश चंद्र मिश्रा, सपा ने ओमप्रकाश बाबा दुबे, बसपा ने मनोज सिंह, कांग्रेस ने आरती सिंह को प्रत्याशी बनाया है. बदलापुर विधानसभा में कुल मतदाता 3,33,048 हैं, जिनमें पुरुष- 1,65,085 जबकि महिला- 1,47,819 मतदाता हैं.

शाहगंज विधानसभा सीट

शाहगंज से सपा के शैलेंद्र यादल ललई विधायक हैं. उन्होंने सुभासपा के राणा अजीत प्रताप सिंह को 9,162 मतों से हराया था. 2017 में यहां 31.65 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी ने रमेश सिंह, सपा ने शैलेंद्र यादव ललई, बसपा ने इंद्रदेव यादव, कांग्रेस ने परवेज आलम को प्रत्याशी बनाया है.

मल्हनी विधानसभा सीट

मल्हनी विधानसभा सीट से 2017 में सपा के पारसनाथ यादव ने जीत हासिल की. उन्होंने निशाद पार्टी के धनंजय सिंह को 21,210 मतों से हराया. इस सीट पर 2017 में 60.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से डॉक्टर केपी सिंह, सपा ने लकी यादव, बसपा ने शैलेंद्र यादव, कांग्रेस ने पुष्पा शुक्ला और जनता दल यूनाइटेड ने धनंजय सिंह को प्रत्याशी बनाया है. 2012 में भी पारसनाथ यादव विधायक रहे. वहीं 2020 में उनके निधन के बाद सपा के लकी यादव विधायक निर्वाचित हुए.

मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट

मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा सीट से 2017 में बसपा की सुषमा पटेल विधायक बनीं. उन्होंने बीजेपी की सीमा को 5,920 मतों से हराया. इस सीट से 2012 में बीजेपी की सीमा द्विवेदी विधायक बनीं. इस सीट पर पिछली बार 57.72 प्रतिशत मतदान हुआ थाी. बीजेपी ने अजय शंकर दुबे, सपा ने पंकज पटेल, बसपा ने दिनेश शुक्ला और कांग्रेस ने डॉक्टर प्रमोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

मछली शहर (सुरक्षित) विधानसभा सीट

मछली शहर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सपा के जगदीश सोनकर विधायक हैं. उन्होंने बीजेपी की अनीता को 4,179 मतों से हराया. पिछली बार 2017 में 57.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने मिही लाल गौतम, सपा ने डॉक्टर रागिनी सोनकर, बसपा ने विजय पासी और कांग्रेस ने माला देवी सोनकर को प्रत्याशी बनाया है.

मड़ियाहूं विधानसभा सीट

मड़ियाहूं विधानसभा सीट से अपना दल (सोनेलाल) की लीना तिवारी विधायक हैं. उन्होंने सपा की श्रद्धा यादव को 11,350 मतों से हराया. यहां 2017 में 58.43 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पहले 2012 में सपा की राजकुमार यादव, 2002 और 2007 में बीजेपी के अशोक सिंह चौहान ने जीत हासिल की. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने आरके पटेल, सपा ने सुषमा पटेल, बसपा ने आनंद दुबे और कांग्रेस ने मीरा रामचंद्र पांडेय को प्रत्याशी बनाया है.

जफराबाद विधानसभा सीट

जफराबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के हरेंद्र प्रसाद सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के सचींद्र नाथ को 24,865 मतों से हराया था. 2017 में यहां 56.07 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहा्ं से 2012 में सपा के सचींद्र नाथ त्रिपाठी, 1996,2002, 2007 में बसपा के जगदीश नारायण विधायक रहे. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने डॉ. हरेंद्र प्रसाद सिह, सुभासपा ने जगदीश राय, बसपा ने डॉक्टर संतोष मिश्रा और कांग्रेस ने लक्ष्मी नागर को प्रत्याशी बनाया है. जफराबाद में 1,94,931 पुरुष और 1,73,267 महिला मतदाता हैं.

केराकत (सुरक्षित) विधानसभा सीट

केराकत (सुरक्षित) विधानसभा सीट से बीजेपी के दिनेश चौधरी विधायक हैं. उन्होंने सपा के संजय कुमार सरोज को 15,259 मतों से हराया. इस सीट पर 2017 में 58.46 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां से 2012 में सपा के गुलाब चंद, 2007 में बसपा के बिरजू राम, 2002 में बीजेपी के सुमरू राम सरोज, 1996 में बीजेपी के अशोक कुमार, 1993 में बसपा के जगन्नाथ चौधरी , 1991 में बीजेपी के सुमरू राम और 1989 में जनता दल के राजपति विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने दिनेश चौधरी, सपा ने तूफानी सरोज, बसपा ने डॉक्टर लाल बहादुर और कांग्रेस ने राजेश गौतम को प्रत्याशी बनाया है. यहां करीब चार लाख मतदाता हैं.

54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

सातवें और अंतिम चरण के लिए आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और भदोही जिले में मतदान होना है. 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनकी राजनीतिक किस्मत का फैसला 2.06 करोड़ मतदाता करेंगे. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल के मुताबिक, मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान

सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर में मतदान हो रहा है.

Exit mobile version