Uttar Pradesh News: जौनपुर विश्वविद्यालय में प्रबंधक ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी. ऐसा आरोप है कि विश्वविद्यालय की परीक्षा के दौरान प्रैक्टिकल परीक्षा में अतिरिक्त शुल्क वसूली के लिए मना करने पर असिस्टेंट प्रोफेसर की पिटाई प्रबंधक ने की. यह भी आरोप लगाया गया कि प्रबंधक ने प्रोफेसर को अपने जूते से इतने मरा कि उन्हें शरीर पर कई जगह चोटें आई साथ ही उनके कपड़े भी फाड़ दियें गये. असिस्टेंट प्रोफेसर ने आरोपी के खिलाफ सिकरारा थाना अध्यक्ष को तहरीर दी है.
बता दें कि सुभाष वर्मा गोविंद बल्लभ पंत पीजी कॉलेज प्रतापगंज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हैं.वहीं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा चल रही है. जिसमें वह सहायक केंद्र अध्यक्ष के रूप में काम रहे हैं. गुरुवार को विद्यालय में परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इस दौरान महाविद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार उपाध्याय उन पर प्रयोगात्मक परीक्षा में अतिरिक्त शुल्क वसूली के लिए दबाव बनाने लगे.
असिस्टेंट प्रोफेसर सुभाष वर्मा ने बताया कि प्राचार्य द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा में अवैध वसूली नहीं करने का आदेश दिया है. वहीं प्रबंधक द्वारा अतिरिक्त शुल्क वसूली के लिए दबाव बनाने पर उहोंने मना कर दिया. असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा इस तरह जवाब देना महा विद्यालय प्रबंधक को सही नहीं लगा और इस बात से नाराज होकर प्रबंधक ने जूते से उनकी पिटाई कर दी. प्रोफेसर ने ऐसा आरोप लगाय है कि मना करने के बावजूद प्रबंधक ने उन्हें चेहरे, हाथ, पीठ और सिर पर मारा गया.
वहीं घटना के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर ने सिकरारा थानाअध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. सुभाष वर्मा जौनपुर में वह बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर तैनात हैं. प्रबंधक द्वारा दबंगई करने के बाद से वह असहज महसूस कर रहे हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर सुभाष वर्मा का आरोप है कि प्रबंधक द्वारा उन्हें मारने पर उठा देने की धमकी दी गई है.