प्रयागराज में हिंंसा का मास्टरमाइंड जावेद अहमद बताएगा सारा सच, दिल्ली से भी जुड़ रहे साजिश के तार
प्रयागराज के एसएसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए किया गया है. 29 अहम धाराओं के तहत केस दर्ज गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. जावेद की बेटी जो दिल्ली में छात्रा है. पता चला है कि वह भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल है.
Prayagraj News: जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुई हिंसा को लेकर शासन-प्रशासन कोई राहत देता हुआ नजर नहीं आ रहा है. पुलिस के आलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि जावेद अहमद उर्फ जावेद पम्प नाम का एक मास्टरमाइंड सामने आया है. इसके अलावा और भी कुछ लोगों का नाम सामने आया है, जिनके बारे में आने वाले समय में जानकारी दी जाएगी.
मास्टरमाइंड जावेद अहमद हिरासत में
प्रयागराज के एसएसपी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए किया गया है. 29 अहम धाराओं के तहत केस दर्ज गैंगस्टर एक्ट व एनएसए के तहत कार्रवाई होगी. जावेद की बेटी जो दिल्ली में छात्रा है, शुरुआती जांच में पता चला है कि वह भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल है. जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली पुलिस से संपर्क कर अपनी टीमें भेजेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. अब तक 68 लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, प्रयागराज के जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को तैनात किया गया है. प्रयागराज में जहां कल 10 जून को निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था, उन जगहों पर भी खास चौकसी बरती जा रही है.