Bulandshahr News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस बीच प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक किशोरी के साथ गांव के ही चार लोगों द्वारा दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है. लखीमपुर के किसानों की हत्या, हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता, गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है! भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ.
बुलंदशहर में किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट कर सरकार का घेराव किया है. उन्होंने लिखा, उत्तर प्रदेश को दहलाने वाली खबर! एक बार फिर योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ ना होकर, रात में दाह संस्कार करा रही है, ताकि जघन्य अपराध पर प्रकाश ना डल पाए!
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, एक और हाथरस कांड बुलन्दशहर में भी एक गरीब की बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाया गया, इस घटना में भी आदित्यनाथ का प्रशासन दरिंदों के साथ खड़ा है. गैंगरेप की शिकार पीड़िता की लाश पुलिस और प्रशासन ने रात में जबरन जलवा दी. क्या BJP का मतलब “बेटी जलाओ पार्टी” हो गया है?
दरअसल, बुलंदशहर के डिबाई क्षेत्र में 6 दिन पहले एक गांव के जंगल में ट्यूबवेल पर एक किशोरी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक किशोरी के परिजनों का आरोप है कि किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. पुलिस ने घटना के चार दिन बाद मेडिकल रिपोर्ट नहीं दी. ऐसा भी आरोप लगा है कि मृतका के परिजनों पर दबाव बनाकर बीते शुक्रवार की रात में ही किशोरी का अंतिम संस्कार करा दिया गया.
दुष्कर्म मामले में बुलंदशहर एसएसपी ने बयान जारी कर कहा कि, युवती और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था. ट्यूबवेल पर युवक ने युवती को गोली मारी. आरोपी ने हाथों की नस, गर्दन काटी, जबरन अंतिम संस्कार के आरोप को खारिज करते हुए एसएसपी ने कहा कि युवती का अंतिम संस्कार परिवार ने किया. उन्होंने बताया कि परिजनों के आरोपों की जांच पुलिस कर रही है. जांच में जो तथ्य मिलेंगे कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं.