9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शामली में जयंत चौधरी ने अग्‍न‍िपथ योजना पर युवाओं को उकसाया, पीएम मोदी और सीएम योगी को कहा जंगल का बिजार

जयंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादास्‍पद बयान देते हुये कहा, 'खुद तो इन्होंने शादी की नहीं या संभाली नहीं गई और तुम्हारी ये होने नहीं देंगे. बिजार होते हैं न जंगल में जिन्हें कोई टेंशन नहीं होती. मगर हम और आप तो परिवार वाले हैं. हमें तो टेंशन होती है.'

Shamli News: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के खिलाफ यूपी की शामली में युवा पंचायत को संबोधित करते हुए रालोद अध्यक्ष एवं राज्‍यसभा सांसद जयंत चौधरी ने आंदोलन के लिए आगे आने को कहा. उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पर कमेंट करते हुए कहा कि जयंत चौधरी ने युवाओं से कहा कि जब आप रिश्ता मांगने जाएंगे तो क्या कहेंगे सेना में थे और रिटायर हो गए? कौन लड़की देगा?

‘चार साल बाद आना जब नौकरी लग जाए’

जयंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर विवादास्‍पद बयान देते हुये कहा, ‘खुद तो इन्होंने शादी की नहीं या संभाली नहीं गई और तुम्हारी ये होने नहीं देंगे. बिजार होते हैं न जंगल में जिन्हें कोई टेंशन नहीं होती. मगर हम और आप तो परिवार वाले हैं. हमें तो टेंशन होती है.’ वे यहीं नहीं रुके. उन्‍होंने आगे कहा, ‘जयंत चौधरी ने युवाओं से कहा कि जब आप रिश्ता मांगने जाएंगे तो क्या कहेंगे सेना में थे और रिटायर हो गए? कौन लड़की देगा? लड़की वाले कहेंगे अब फिर चार साल बाद आना जब नौकरी लग जाए. जयंत ने आगे कहा कि इनका बस चला तो आप कुंवारे ही रह जाओगे.’

किसान आंदोलन का दिया उदाहरण 

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि ये कागजी शेर हैं. जब किसान 13 महीने सड़क पर डट गए तो इन्हें मजबूरन कृषि कानून वापस लेना पड़ा. सरकार कह रह रही है कि हम इसे वापस नहीं लेंगे. संसद नहीं चल रहा था तो राष्ट्रपति से साइन कराकर सरकार कृषि कानून लाई थी लेकिन किसान आंदोलन के आगे सरकार को झुकना पड़ा.


रालोद कर रही युवा पंचायत

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ पर तंज करते हुये कहा, ‘ये कागजी शेर हैं. युवा खड़ा हो जाएगा तो ये टिक नहीं पाएंगे. अब समय आ गया है कि युवा आंदोलन करें और ये कानून वापस करवाएं. शामली, बागपत, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जैसे कई इलाकों में रालोद अग्‍न‍िपथ योजना के खिलाफ युवा पंचायत का आयोजन कर रही है. इसमें बड़ी संख्या में युवा जमा हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें