UP Election 2022: EVM की खराबी पर जयंत चौधरी का तंज, बोले- युवा और किसान पूरे गुस्से में दबा रहे बटन

यूपी में विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग में अलग-अलग विधानसभाओं से EVM मशीन में खराबी की जानकारी मिल रही है. ऐसे में अब रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर तंज कसा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 1:34 PM

UP Election 20222: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान अलग-अलग विधानसभाओं से EVM मशीन में खराबी की जानकारी मिल रही है. ऐसे में अब रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर तंज कसा है.

EVM की खराबी पर जयंता चौधरी का तंज

राष्‍ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट कर कहा, EVM की ख़राब होने की शिकायतें आ रहीं हैं. लगता है युवा और किसान पूरे ग़ुस्से में बटन दबा रहे हैं!! आपसे निवेदन है इतने ज़ोर से नहीं, गठबंधन के पक्ष में प्यार से बटन दबाएं!

शाम 6 बजे तक मतदान करने की कोशिश करूंगा- जयंत चौधरी

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने खुद के मतदान को लेकर कहा कि, ‘मैं मथुरा का मतदाता हूं. अभी, हम बिजनौर में हैं क्योंकि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे दौर के प्रचार के लिए सिर्फ 2 दिन का समय है. मेरी पत्नी ने सुबह ही मतदान किया. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शाम छह बजे तक खुले बूथों पर मतदान करने की कोशिश करूंगा.

Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव में इस बार क्या-क्या इंतजाम किए गए पहली बार, पढ़ें खास रिपोर्ट अलग-अलग विधानसभाओं में EVM मशीन की खराबी की खबर

दरअसल, गाजियाबाद की साहिबाबाद विधानसभा में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीन में खराबी की जानकारी मिली, यहां बूथ संख्या 1155 पर वीवीपैट खराब होने के कारण मतदान कुछ देर के लिए रुक गया था, हालांकि बाद में मतदान शुरू हो गया. इसी तरह मेरठ जिले की कैंट विधानसभा के बूथ नंबर 20 पर EVM मशीन खराब होने की खबर सामने आई है. इस बीच यहां 15 मिनट के लिए मतदान रुक गया.

Next Article

Exit mobile version