21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Election 2022: खराब मौसम में धुंधला हुआ पीएम मोदी का प्लान, जयंत बोले- खिली धूप में BJP का मौसम खराब

बिजनौर में खराब मौसम के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा रद्द हो गया, जिसे लेकर रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने बीजेपी पर तंज कसा है. जयंत ने ट्वीट कर लिखा, बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है!

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब सिर्फ दो दिन का समय बाकी रह गया है. प्रदेश में 10 फरवरी से पहले चरण के लिए 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा. इस बीच बिजनौर में खराब मौसम के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का आना कैंसिल हो गया है, जिसके चलते रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है. जयंत ने ट्वीट कर लिखा, बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है!

बिजनौर में सीएम योगी के भाषण में विपक्ष पर हमला

बिजनौर में हो रही भाजपा की पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने महात्मा विदुर को नमन किया. उन्होंने इस बीच जनपद में खुले मेडिकल कॉलेज पर कहा कि चिकित्सा जगत में बड़ी क्रांति हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पांच साल पहले प्रदेश में सत्ता प्रायोजित अपराधिकरण का दौर था.

पीएम मोदी ने बिजनौर की जनता से मांगी माफी

पीएम मोदी ने बिजनौर में वर्चुअली जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, सबसे पहले आप सबसे क्षमा चाहता हूं क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया, और उसके कारण मुझे फिर एक बार वर्चुअली ही आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है.

दुष्यंत कुमार की पंक्तियों से विपक्ष पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने बिजनौर में अपने संबोधन की शुरूआत महान कवि दुष्यंत कुमार की पंक्तियों से की. उन्होंने कहा, ‘यहां तक आते-आते सुख जाती हैं कई नदियां, मुझे मालूम है पानी कहां ठहरा हुआ होगा.’ पीएम मोदी ने कहा, 2017 से पहले, उत्तर प्रदेश में भी विकास की नदी का पानी ठहरा हुआ था. ये पानी नकली समाजवादियों के परिवार में, उनके करीबियों में ठहरा हुआ था.

Also Read: UP Election 2022: पति-पत्नी के बीच टिकट बंटवारे में बीजेपी ने खेला गेम, क्यों दी पुरुषों को प्राथमिकता?
पीएम मोदी ने सपा पर लगाए गंभीर आरोप

समाजवादी पार्टी का घेराव करते हुए पीएम मोदी ने कहा, इन लोगों को सामान्य मानवी की प्यास से कभी कोई मतलब नहीं रहा. वो सिर्फ अपनी प्यास बुझाते रहे, अपनी तिजोरियों की प्यास बुझाते रहे. भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपना परिवार मानती है. हमारा मंत्र है- सबका-साथ, सबका-विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास. इसलिए बीजेपी की सरकार में भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की कोई जगह नहीं है. जब पीएम आवास योजना में घर मिलता है तो हर गरीब को घर मिलता है, उसकी जाति, उनका पंथ उसका क्षेत्र नहीं देखा जाता है.

पीएम मोदी ने किया कल्याणकारी नीतियों का जिक्र

प्रधानमंत्री ने अपनी कल्याणकारी नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि, जब उज्ज्वला योजना से गैस का कनेक्शन मिलता है, तो माताओं-बहनों से जाति नहीं पूछी जाती है. पिछले पांच सालों में इंटर कॉलेज, आटीआई पॉलिटेक्निक बनवाए गए हैं, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की हर चिंता को कम करने के प्रयास में जुटी है. हमारी सरकार में जब मुफ्त राशन मिलता है तो किसी भी बिरादरी, किसी का समाज, कौन क्या है ये कुछ नहीं पूछा जाता है. पिछले पांच साल में योगी जी की सरकार का प्रयास रहा है कि विकास कुछ इलाकों तक ही सीमित ना रहे. इसी सोच के साथ हमारी सरकार मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा जैसे शहरों में भी कनेक्टिविटी बढ़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें