20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarnagar: जयंत बोले- चीन की घुसपैठ पर खामोश है सरकार, गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई…

रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई है. किसान परिवार की मासिक आय सिर्फ आठ हजार है, एक परिवार में कई-कई सदस्य होते हैं. सरकार के दलाल किसानों को परेशान करते हैं. लेकिन, किसानों की चिंता नहीं करते.

Lucknow: प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली स्थित नवीन मंडी स्थल में रविवार को सपा रालोद गठबंधन के भाईचारा सम्मेलन में सरकार पर जमकर हमला बोला गया. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि कार्यक्रम को रोकने को कोशिश की गई, सरकार के लोग अभी समझ ही नहीं पाएं, हमें छेड़ो मत, हो सकता है खुद ही रुक जाएं. लेकिन, अगर रोकोगे-टोकोगे तो किसी के रोकने से न रुकेंगे. अंगारे का कौन ख्याल रखे यहां तो बात चिंगारी की है, चिंगारी अभी जिंदा है. उन्होंने गन्ना मूल्य को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार गन्ने का भाव खोलने को तैयार नहीं है.

नए साल में 1500 गांवों का करेंगे दौरा

जयंत चौधरी ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर यह चुनाव वह हमेशा याद रखेंगे. तीन गांवों में उन्होंने स्वयं डोर टू डोर पर्ची बांटी. वह रालोद की नये साल की रणनीति को लेकर कहा कि इसमें समरसता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे. रालोद अध्यक्ष ने कहा कि नए साल में 1500 छोटे बड़े गांव में वह स्वयं जाएंगे और लोगों से संवाद कायम करेंगे. हर दिन 10-15 गांव में बैठक होगी, लोगों को अपनी बात कहने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में किसानों के हालात दुर्दशा किसी से छिपे नहीं हैं, किसानों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है.

Undefined
Muzaffarnagar: जयंत बोले- चीन की घुसपैठ पर खामोश है सरकार, गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई... 3
लोगों की नजर में असंभव को खतौली ने किया संभव

जयंत चौधरी ने खतौली की जनता को सलाम करते हुए कहा कि आपने वह कर दिखाया जो बहुत लोगों की नजर में असंभव था. आपने साबित किया कि ये देश आज भी महात्मा गांधी, बाबा साहेब, सरदार पटेल और चौधरी चरण सिंह को मानने वालों का है.

Undefined
Muzaffarnagar: जयंत बोले- चीन की घुसपैठ पर खामोश है सरकार, गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई... 4
गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई

उन्होंने कहा कि गठबंधन के जरिए व्यवस्था बदलने की लड़ाई है. किसान परिवार की मासिक आय सिर्फ आठ हजार है, एक परिवार में कई-कई सदस्य होते हैं. सरकार के दलाल किसानों को परेशान करते हैं. लेकिन, किसानों की चिंता नहीं करते.

अग्निवीर योजना बंद करने की मांग

उन्होंने कहा कि चीन हमारी सीमा पर घुसपैठ बढ़ रहा है. लेकिन, सरकार कोई जवाब देने को तैयार नहीं है. हम देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि चीन पर सवाल मत करो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम सैनिकों और इस देश के नौजवानों के हितों की बात कर रहे हैं.अग्निवीर योजना बंद कर दीजिए.

प्रशासन ने सम्मेलन की मंजूरी देने से किया था इनकार

इससे पहले खतौली नवीन मंडी में रालोद-सपा गठबंधन का भाईचारा सम्मेलन को लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद गठबंधन पदाधिकारियों ने भाजपा नेताओं और जिला प्रशासन पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर सीओ के माध्यम से अनुमति मिल गई थी. लेकिन, सम्मलेन से एक दिन पहले ही प्रशासन की तरफ से अनुमति रद्द करा दी गई. इससे साफ जाहिर होता है कि यह सब साजिश के तहत किया गया है.

Also Read: CM योगी ने शिक्षकों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- भर्ती प्रक्रिया में अब जातिवाद-भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं..

रालोद नेताओं ने सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में आकर यह निर्णय करने का आरोप लगाया. हालांकि बाद में रालोद-सपा गठबंधन के भाईचारा सम्मेलन को शर्तों के साथ अनुमति दे दी गई, इसके बाद वहां पर आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें