Lucknow Crime: सर्राफ से 12 लाख के जेवर की लूट, बदमाशों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम, पुलिस को इन पर शक…

नरेश कुछ समझ पाते तब तक एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर असलहा तान दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाशों ने उनका जेवरों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. बदमाशों को भागते देख नरेश ने शोर मचाया, इस पर उन्होंने फायरिंग कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2022 6:50 AM
an image

Lucknow: राजधानी के गुडंबा इलाके के मिश्रपुर गांव में दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार रात सर्राफ से जेवरों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छानबीन की. लेकिन, उनका पता नहीं चला. लूटे गये जेवरों की कीमत 12 लाख रुपये बतायी जा रही है. सर्राफ की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

मोटरसाइकिल को किया ओवरटेक

मिश्रपुर गांव में रहने वाले नरेश सिंह की महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. मंगलवार रात दुकान बंदकर वह मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे. तभी घर के पास पीछे से आए दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया.

असलहा दिखाकर दी धमकी, फायरिंग

नरेश कुछ समझ पाते तब तक एक बदमाश ने उनकी कनपटी पर असलहा तान दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाशों ने उनका जेवरों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. बदमाशों को भागते देख नरेश ने शोर मचाया, इस पर उन्होंने फायरिंग कर दी.

रात में जेवर का बैग घर ले जाता था सर्राफ

ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद इंस्पेक्टर गुंडबा आलोक कुमार राय, डीसीपी उत्तरी सैयद कासिम आब्दी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. व्यवसायी नरेश ने बताया बैग में सोने के कंगन-हार, अंगूठियां और चांदी के जेवर थे. लूटे गए जेवरों की कीमत करीब 12 लाख रुपये है. नरेश के मुताबिक रात में वह जेवर अपने घर ले आते थे और सुबह बैग में लेकर वापस दुकान जाते थे.

Also Read: Agra Crime: आरपीएफ दारोगा और दो सिपाहियों ने किया व्यापारी का अपहरण, मांगी चार लाख की फिरौती, गिरफ्तार
रेकी करके वारदात को दिया अंजाम

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि मुख्य मार्ग समेत व्यवसायी के घर को जाने वाले अन्य मार्गों पर लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे आशंका है कि बदमाशों को नरेश के बारे में पूरी जानकारी थी. वह कब दुकान बंद करते हैं और कब जेवर लेकर वापस घर जाते हैं. दुकान एक साल पहले ही खोली गई थी. इसमें किसी करीबी का हाथ हो सकता है. बदमाशों ने रेकी करके वारदात को अंजाम दिया है. घटना के खुलासे के लिए सर्विलांस समेत पांच टीमें लगाई हैं. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Exit mobile version