झारखंड में बेरहम पति की करतूत, BHU में इलाज के बहाने ले गया UP, धारदार हथियार से काट डाला पत्नी का पैर
Jharkhand Crime News : पीड़िता के भाई ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसकी बहन पिंकी कुमारी की शादी झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवाबिगहा गांव निवासी जगन्नाथ पासवान के पुत्र सरजू पासवान से पंद्रह वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से ससुराल के लोग उसे हमेशा प्रताड़ित किया करते थे.
Jharkhand Crime News : झारखंड के पलामू जिले में पति द्वारा पत्नी का वाराणसी में इलाज कराने के बहाने हत्या करने की नीयत से मारपीट कर धारदार हथियार से बायां पैर काट दिया गया है. पलामू जिले के जुझार सिकनी गांव निवासी पीड़िता के भाई अजय पासवान ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन देकर पति समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है. घायल पिंकी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस घटना की छानबीन शुरू कर दी है.
इलाज कराने के बहाने ले गये थे वाराणसी
पीड़िता के भाई ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसकी बहन पिंकी कुमारी की शादी हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवाबिगहा गांव निवासी जगन्नाथ पासवान के पुत्र सरजू पासवान से पंद्रह वर्ष पहले हुई थी. शादी के बाद से उसकी ससुराल के लोग उसे हमेशा प्रताड़ित किया करते थे. कुछ दिन पूर्व उसकी बहन को इलाज कराने के बहाने वाराणसी ले जाया गया था, लेकिन उसकी बहन को मुगलसराय स्टेशन पर उतार कर उसे कुछ दूरी पर ले जाया गया और वहां उसके साथ बेहरमी से मारपीट की गयी.
Also Read: झारखंड नियोजन नीति 2016 : Supreme Court ने भी बताया असंवैधानिक, हाईकोर्ट के फैसले पर लगायी मुहर
बीएचयू के डॉक्टर ने दी थी सूचना
पीड़िता के भाई की मानें, तो जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से बाएं पैर काट कर फरार हो गया. मुगलसराय पुलिस ने उसे घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए बीएचयू में भर्ती करा दिया था. इसकी सूचना बीएचयू के डॉक्टर ने मोबाइल पर उन्हें दी. सूचना पर परिवार के सदस्य बीएचयू गये, तो देखा कि उसका पैर कटा हुआ था और शरीर में कई जगह चोट के निशान थे. उसकी बहन ने बताया कि उसके पति, सास प्रभा कुंवर, ननद सुनीता देवी, संगीता देवी, ममता देवी ने मिलकर उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया है.
Also Read: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र : CM हेमंत सोरेन के इस्तीफे को लेकर हंगामा, BJP के 4 विधायक सस्पेंड
रिपोर्ट : नौशाद, हुसैनाबाद, पलामू