Jharkhand Road News : झारखंड से यूपी, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से जुड़ने वाली सड़कें होंगी विकसित, पड़ोसी राज्यों से बनेगा बेहतर सड़क संपर्क
Jharkhand Road News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने झारखंड से यूपी, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ से जुड़नेवाली सड़कों को विकसित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे प्राथमिकता के तहत इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के अधिकारियों से बात करें. उन्हें इन सड़कों की उपयोगिता के बारे में बतायें. मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एनएच-75 रांची-कुड़ू-लातेहार-डाल्टनगंज व गढ़वा होते हुए झारखंड को यूपी से जोड़नेवाली प्रमुख सड़क है.
Jharkhand Road News, Ranchi News, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने झारखंड से यूपी, ओड़िशा व छत्तीसगढ़ से जुड़नेवाली सड़कों को विकसित करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे प्राथमिकता के तहत इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के अधिकारियों से बात करें. उन्हें इन सड़कों की उपयोगिता के बारे में बतायें. मुख्य सचिव की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि एनएच-75 रांची-कुड़ू-लातेहार-डाल्टनगंज व गढ़वा होते हुए झारखंड को यूपी से जोड़नेवाली प्रमुख सड़क है.
गढ़वा से आगे उत्तर प्रदेश तक इसकी लंबाई 202 किमी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) ने इस सड़क को रांची से कुड़ू तक (करीब 55 किमी) फोरलेन बना दिया है, लेकिन इसके आगे काम नहीं हुआ है. ऐसे में इस सड़क को आगे भी फोरलेन बनाने का आग्रह केंद्र सरकार से करना चाहिए.
एनएच-23 रांची-पलमा-गुमला और सिमडेगा होते हुए झारखंड को ओड़िशा से जोड़ता है. इस सड़क पर रांची से पलमा तक फोरलेन का काम पूरा हो चुका है. वहीं, पलमा से गुमला तक फोरलेनिंग की योजना के लिए एग्रीमेंट भी हो गया है. अब केवल गुमला से सिमडेगा होते हुए ओड़िशा की सीमा तक सड़क को विकसित करने का काम बाकी रह गया है. गुमला से ओड़िशा की सीमा तक इस सड़क लंबाई करीब 123 किमी आंकी गयी है.
गुमला से निकला एनएच-78 झारखंड को छत्तीसगढ़ से जोड़ता है. इस सड़क पर गुमला के आगे छत्तीसगढ़ सीमा तक कुल 23 किमी सड़क फोरलेन नहीं बन पायी है. मुख्य सचिव ने इस सड़क को भी प्राथमिकता के आधार पर छत्तीसगढ़ सीमा तक फोरलेन बनाने पर जोर दिया है.
एनएच-75 : रांची से कुड़ू, लातेहार, डाल्टनगंज और गढ़वा होते हुए उत्तर प्रदेश तक जाती है यह सड़क.
एनएच-23 : रांची से पलमा, गुमला व सिमडेगा होते हुए झारखंड को ओड़िशा से जोड़ती है यह सड़क.
एनएच-78 : गुमला में एनएच-23 से निकली है यह सड़क, झारखंड को छत्तीसगढ़ की सीमा से जोड़ती है.
Posted By : Guru Swarup Mishra