Noida News: IT और GST की संयुक्त टीम ने कपड़ा कारखाने के ठिकानों पर की छापेमारी, 64.69 लाख रुपये बरामद
Noida News: आयकर और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने यूपी के नोएडा में एक कपड़ा कारखाने पर छापेमारी की. इस दौरान करीब 1.55 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई. टीम ने कंपनी के लॉकर से 64.69 लाख रुपये भी बरामद किए हैं, जिनका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.
Noida News: आयकर और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने नोएडा में एक कपड़ा कारखाने पर छापेमारी की. इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फर्जीवाड़ा करने वाली गारमेंट कंपनी के तीन अलग-अलग ठिकानों पर टीम ने रेड मारी. इस दौरान करीब 1.55 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई. टीम ने कंपनी के लॉकर से 64.69 लाख रुपये भी बरामद किए हैं, जिनका कहीं कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.
Joint team of Income Tax & GST department conducted raids at a garments factory in UP's Noida. pic.twitter.com/WZu6j3hDC0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 6, 2022
दरअसल, शनिवार सुबह करीब 11 बजे नोएडा के जीएसटी विभाग ने यूइंटेड एग्जिम प्राइवेट लिमिटेड के सेक्टर-65 बी ब्लॉक स्थित दो परिसरों के अलावा सेक्टर-63 सी ब्लॉक स्थित एक अन्य परिसर में छापेमारी की. इस दौरान कपड़ा कारखाने के ठिकानों से मिली नगदी के बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई. दोनों टीमें देर रात तक जांच पड़ताल में जुटी रहीं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने 1.55 करोड़ रुपये की फर्जी आईटीसी को टैक्स देयता में समायोजित किया है.
3.25 करोड़ रुपये जुर्माने का आकलनमिली जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान एक परिसर में फर्म अघोषित तरीके से चलाई जाना पाया गया है. जांच के दौरान मिले स्टॉक और रजिस्टर में मिले अंतर के आधार पर 3.25 करोड़ रुपये जुर्माने का आकलन किया गया. जीएसटी और आयकर की संयुक्त टीम ने कंपनी परिसर के लॉकरों की जांच में 64.69 लाख रुपए बरामद किए हैं.
Also Read: UP Breaking News Live: सीएम योगी आज फिर हिमाचल में भरेंगे चुनावी हुंकार, ऊना में जनसभा को करेंगे संबोधित टैक्स चोरी के मामले में की गई छापेमारीआयकर और जीएसटी विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी के दौरान कंपनी के अधिकारियों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी. छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त आयुक्त-राज्य जीएसटी मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि, यह दूसरा मौका है जब राज्य जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग को बुलाकर संयुक्त जांच की. जांच में मिले तथ्यों और प्रपत्रों के आधार पर बड़े स्तर पर जीएसटी और आयकर चोरी के संकेत मिले हैं.