चयन के बदले रुपए मांगने पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का कनिष्ठ लिपिक निलंबित, जानें पूरा मामला
अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षित स्नातक स्वाती सुरभि अनुक्रमांक 0908040425 का नाम रिक्तियों की संख्या से अधिक पैनल क्रमांक एक पर है. कनिष्ठ लिपिक अभिषेक उपाध्याय पर आरोप है कि उसने फोन पर स्वाती सुरभि से संपर्क कर कहा कि आपका चयन दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज सोनपुरा वाराणसी में हुआ है.
Prayagraj News: भ्रष्टाचार के मामले में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अपने कनिष्ठ लिपिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात अभिषेक उपाध्याय पर अंग्रेजी विषय में वाराणसी के इंटर कॉलेज में बतौर शिक्षक चयनित अभ्यर्थी से फोन पर रुपए मांगने का आरोप लगा है. इसके साथ ही मामले में विभागीय जांच भी की जा रही है.
निलंबन के दौरान आधी तनख्वाह मिलेगी
जानकारी के मुताबिक, अंग्रेजी विषय में प्रशिक्षित स्नातक स्वाती सुरभि अनुक्रमांक 0908040425 का नाम रिक्तियों की संख्या से अधिक पैनल क्रमांक एक पर है. कनिष्ठ लिपिक अभिषेक उपाध्याय पर आरोप है कि उसने फोन पर स्वाती सुरभि से संपर्क कर कहा कि आपका चयन दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज सोनपुरा वाराणसी में हुआ है. आप वाराणसी पहुंच कर अपने पद पर ज्वाइनिंग करें. इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को दी जा चुकी है. इसके बाद वह स्वाती से रुपयों की मांग करने लगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद अभिषेक उपाध्याय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही, विभागीय जांच भी की जा रही है. निलंबन के दौरान उसे आधी तनख्वाह दी जाएगी.
रिपोर्ट : एसके इलाहाबादी