Loading election data...

Gorakhpur News: मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की गुंडई, दवा की जानकारी लेने पर दिव्यांग को कर दिया लहूलुहान

Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दिव्यांग तीमारदार को जूनियर डॉक्टरों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. साथ ही कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो जूनियर डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है.

By Sohit Kumar | February 4, 2023 12:46 PM
an image

Gorakhpur News: बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में आए दिन जूनियर डॉक्टरों द्वारा मरीज के तीमारदारों से मारपीट का मामला सामने आता रहता है, जिसके चलते समय-समय पर कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन इसके बाद भी डॉक्टर अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामले में दिव्यांग तीमारदार को जूनियर डॉक्टरों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया. इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दो जूनियर डॉक्टरों को किया सस्पेंड

फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुलरिहा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दो जूनियर डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, देवरिया जनपद की मदनपुर निवासी 65 वर्षीय शैला देवी को गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनके पेट का ऑपरेशन हुआ है. शुक्रवार को उन्हें देखने के लिए भतीजा और उसकी पत्नी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे.

दवा की जानकारी लेने पर दिव्यांग को कर दिया लहूलुहान

जहां उन्होंने शैला देवी की दवा के बारे में डॉक्टरों से पूछताछ कर ली, जिस पर डॉक्टर आग बबूला हो गए और तीमारदार के साथ गाली गलौज करने लगे. जिसका विरोध तीमारदार अजय ने किया, तो जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया. इसके बाद जब, अजय ने डॉक्टरों का वीडियो बनाने की कोशिश की तो डॉक्टर बौखला गए और तीमारदार अजय का मोबाइल छीन लिया. इस बीच कई और जूनियर डॉक्टर वहां पहुंच गए और अजय की लात, घूंसे और डंडे से पिटाई शुरू कर दी.

पति को बचाने पहुंची पत्नी के साथ भी की अभद्रता

मारपीट का ये मामला यहीं नहीं थमा, इसके बाद डॉक्टर पीड़ित को घसीटते हुए ट्रामा सेंटर की तरफ ले जाने लगे. तभी बीच बचाव करने के लिए अजय की पत्नी वहां पहुंची, तो जूनियर डॉक्टरों ने उसके साथ भी अभद्रता शुरू कर दी. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो जूनियर डॉक्टरों ने पुलिस से भी उलझना शुरू कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में जूनियर डॉक्टर दिव्यांग की पिटाई करते रहे. किसी तरह से पुलिस ने बीच-बचाव कर दिव्यांग अजय और उसकी पत्नी को थाने पर पहुंचाया.

रिपोर्ट–कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Exit mobile version