Kannauj Road Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस बीच कन्नौज में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें 5 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
दरअसल पूरा मामला यूपी के कन्नौज के पास का है. जहां दिल्ली से लखनऊ की ओर एक प्राइवेट स्लीपर बस जा रही थी. इस दौरान ठठिया थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव के पास यह हादसा हुआ. इस दौरान बस में करीब 40 यात्री सवार थे. जिसमें 3 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 18 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए राहत और बचाव कार्य में जुट गई.
Also Read: Kannauj News: कन्नौज में 13 शिक्षक बर्खास्त, फर्जी दस्तावेजों से कर रहे थे नौकरी, अन्य की जांच जारीUttar Pradesh | Three people died after their bus fell off the Express Way in Piprauli village under Thathiya Police Station area in Kannauj. pic.twitter.com/emNtDFAnIZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 9, 2023
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज दी थी. जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे गिर गई. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस बचाव कार्य में जुट गई. बताया जा रहा है कि निजी बस रविवार को रात 11 बजे करीब दिल्ली से लखनऊ सवारियों को लेकर जा रही थी. तभी कोहरे के कारण अनियंत्रित हो गई. फिलहाल अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने जनपद कन्नौज में आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुई एक सड़क दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) January 9, 2023
महाराज जी ने घायलों के स्वास्थ्य लाभ तथा दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
सीएम योगी ने इस हादसे का संझान लिया है. और उन्होंने गहरा दुख प्रकट किया है. सीएम योगी ने मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया. साथ ही पीड़ितों की मदद के लिए जिला अधिकारी और पुलिस अधिकारियों को मौके पर पहुंचने का निर्देश भी दिया.