Kannauj Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में पीछे से घुसी कार, तीन लोगों की मौत

Kannauj Road Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी कार सवार लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2022 2:31 PM

Kannauj Road Accident: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां घना कोहरा होने के कारण तेज रफ्तार कार आगे जा रहे कंटेनर में जा घुसी. हादसे में अधिशासी अधिकारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी कार सवार लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे.

कार सवार तीन लोगों की मौत

कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से टकरा गई. कार में सुधीर कुमार (44) पुत्र हृदयनारायण, तनुज तोमर (30) पुत्र छ्त्रपाल सिंह और कार चालक असलम (40) पुत्र सलीम निवासी मेरठ की मौत हो गई. बता दें कि, मृतक सुधीर कुमार मेरठ में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थे.

रोड पर विजिबिलिटी कम होने के कारण हुआ हादसा

इसके अलावा यहां एक और हादसा हुआ. एक अन्य कार क्षतिग्रस्त गाड़ी से टकरा गई. हादसे में कार सवार अभिनव पुत्र नवनीत (निवासी रजौरी गार्डन दिल्ली) गंभीर रूप से घायल हो गए. यह सभी लोग लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे. रोड पर विजिबिलिटी कम होने के कारण मंगलवार देर रात हादसा हो गया. इस दौरान कुछ और कार क्षतिग्रस्त गाड़ी से टकरा गई, हालांकि, राहत की बात ये रही कि अन्य कार सवारों को कोई चोट नहींं आई.

Also Read: Lucknow News: लखनऊ के सैरपुर में सड़क हादसा, नाले में कार गिरने से 4 युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुधीर सिंह, असलम और अनुज ठाकुर लखनऊ से वापस मेरठ के लिए लौट रहे थे. जब ये लोग कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में आगरा एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो यहां अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में अधिशासी अधिकारी सुधीर और तनुज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि असलम की उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version