कन्नौज की तीन सीटों पर हो रही वोटिंग खत्म हो गई है. शाम पांच बजे तक 60.28 फीसदी मतदान हुआ है. इसके पहले, दोपहर तीन बजे तक 50.23, एक बजे तक 37.90, 11 बजे तक 22 और 9 बजे तक 10.11 फीसदी मतदान हुआ था. अभी अंतिम आंकड़ों का आना बाकी है.
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कन्नौज के छिबरामऊ विधानसभा 196 के बूथ संख्या 524, 525, 526, 527 पर भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा ईवीएम मशीन को बंद कराकर मतदान रोका गया. सपा ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है.
कन्नौज की तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर तीन बजे तक 50.23 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले एक बजे तक 37.90, 11 बजे तक 22 और 9 बजे तक 10.11 फीसदी मतदान हुआ था.
कन्नौज की तीन विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. दोपहर 1 बजे तक 37.90 फीसदी मतदान हुआ है. इससे पहले 11 बजे तक 22 फीसदी और 9 बजे तक 10.11 फीसदी मतदान हुआ था.
कन्नौज में सुबह 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान हुआ. इससे पहले 9 बजे तक 10.11 फीसदी मतदान हुआ.
कन्नौज में सुबह 9 बजे तक 10.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. उन्होंने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला.
कन्नौज की तिर्वा विधानसभा 197 के बूथ संख्या 296 पर ईवीएम का साइकिल चुनाव चिन्ह वाला बटन सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा है, जिससे मतदान बाधित है. सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेकर सुचारु एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है.
कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा 196 के बूथ संख्या 119,372,373, 333 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. सपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.
सपा ने कहा है कि कन्नौज जिले की विधानसभा-196 छिबरामऊ के बूथ नंबर 462, मौरा में पीठासीन अधिकारी ईवीएम मशीनों की सील तोड़ के मतदान से पहले ही वोट डालने का प्रयास कर रहे थे. चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे.
कन्नौज की छिबरामऊ विधानसभा 196 के बूथ संख्या 354, बूथ संख्या 356 और कन्नौज विधानसभा 198 की बूथ संख्या 423 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है. इसके अलावा, विधानसभा तिर्वा-197 के बूथ संख्या-73, 296, छिबरामऊ विधानसभा 196 के बूथ संख्या 21 पर भी ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित है.
Kannauj Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी यानी आज हो रहा है. इस चरण में कन्नौज की भी तीन विधानसभा सीटों पर वोट वोटिंग हो रही है. पिछली बार भारतीय जनता पार्टी ने यहां की दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि समाजवादी पार्टी को एक सीट मिली थी. वहीं, इस बार सभी सीटों पर मुकाबला रोचक हो गया है.
इत्रनगरी के नाम से जानी जाने वाली कन्नौज की सदर सीट पर आईपीएस की नौकरी छोड़कर मैदान में उतरने वाले असीम अरुण हुंकार भर रहे हैं. सपा विधायक अनिल दोहरे को वे चुनौती भी दे रहे हैं. इस सीट पर दलित आबादी की बहुलता है. उधर, तिर्वा में तो जातीय समीकरण का अहम रोल होता है. यहां से भाजपा ने कैलाश राजपूत और सपा ने अनिल पाल की पत्नी पूजा राजपूत को मैदान में उतारा है. वह स्थानीय राजपूत बिरादरी का वोट काटने की जुगत कर रही हैं.
Also Read: UP Chunav 2022: यादव बाहुल्य सीटों पर बीजेपी की होगी कड़ी परीक्षा, दोहरा पाएगी 2017 का प्रदर्शन?
इससे उलट छिबरामऊ विधानसभा सीट पर माहौल कुछ और है. भाजपा ने अर्चना पांडेय तो सपा ने अरविंद यादव को टिकट दिया है. दोनों के बीच रोचक टक्कर है जबकि बसपा की वहीदा बानो इसे और रोचक बना रही हैं.
Also Read: पूर्व IPS असीम अरुण ने कन्नौज सदर सीट से भरा पर्चा, पहली बार लड़ेंगे चुनाव, कितनी आसान होगी राह?
-
भाजपा- अर्चना पांडेय
-
सपा- अरविंद सिंह यादव
-
बसपा- वहीदा बानो
-
कांग्रेस- विजय मिश्रा
-
भाजपा- कैलाश राजपूत
-
सपा- अनिल पाल
-
बसपा- अजय वर्मा
-
कांग्रेस- नामांकन निरस्त
-
भाजपा- असीम अरुण
-
सपा- अनिल दोहरे
-
बसपा- समरजीत दोहरे
-
कांग्रेस- विनीता देवी
Also Read: UP Election 2022: यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 627 उम्मीदवार, यहां पढ़िए किस सीट से कौन हैं दावेदार?
सीट- वोटिंग प्रतिशत- मौजूदा विधायक- पार्टी
-
कन्नौज सदर सुरक्षित विधानसभा- 64.24- अनिल कुमार दोहरे- सपा
-
तिर्वा विधानसभा- 61.94- कैलाश सिंह राजपूत- बीजेपी
-
छिबरामऊ विधानसभा- 63.66- अर्चना पांडेय- बीजेपी