Kanpur Accident: कानपुर में शनिवार की रात को हुए दर्दनाक हादसे में 26 लोगों की मौत का जिम्मेदार राजू निषाद अब तक पुलिस के हाथों से दूर है. उसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है. हालांकि, रविवार को पुलिस उसकी तलाश शुरू नहीं कर पाई है.
घाटमपुर सीओ के मुताबिक सोमवार यानी आज से राजू की तलाश शुरू की जाएगी. राजू की तलाश के लिए तीन टीमों को लगाया गया है. राजू और उसके बेटे अभि को सीएचसी में आखिरी बार देखा गया था. वहां से वह अचानक लापता हो गया. हालांकि, पुलिस ने राजू के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया है लेकिन गांव का कोई भी व्यक्ति उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया. सीओ घाटमपुर ने बताया कि राजू निषाद के पकड़े जाने के बाद ही घटना को लेकर उससे जानकारी जुटाई जाएगी. सीओ ने कहा कि सोमवार को एक टीम कोरथा गांव भी जाएगी. वहां से तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी. सीओ ने बताया है कि इस हादसे में राजू की अपनी मां जानकी और बेटी रिया की भी मौत हुई है. उसकी गलती यह है कि वह शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा था.
कोरथा से 5 किलोमीटर पहले ट्रैक्टर रोककर राजू ने ठेके पर दोबारा से शराब पी ली थी. इसके बाद वह तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाने लगा. हादसे में बची गुलाबदेवी व उनकी बहू शारदा देवी ने पूछताछ में यह बयान दिया है. उन्होंने बताया कि वापस लौटते वक्त थोड़ी दूरी पर ठेके पर सभी पुरुषों ने शराब पी थी. दोनों सास-बहू ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे दब गईं थी पर ट्रॉली का कुछ हिस्सा उन्हें खुला दिख गया तो दोनों किसी तरह पानी के बीच उगी घास पकड़कर बाहर आ गई थीं.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी