18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: IIT और NSI के बाद अब ऑर्डिनेंस पहुंचा तेंदुआ, अग्निवीरों में दहशत

तकरीबन दस दिनों से आईआईटी और एनएसआई के बीच तेंदुआ चहलकदमी कर रहा था. लेकिन, अब वह यहां दस किलोमीटर दूर अर्मापुर पहुंच गया. वन विभाग का मानना है कि वह नहर के किनारे किनारे यहां तक पहुंचा है.

Kanpur News: आईआईटी कानपुर और राष्ट्रीय शर्करा संस्थान के बाद तेंदुए ने अपना नया ठिकाना अर्मापुर की आर्डिनेंस फैक्टरियों को बनाया है. मंगलवार की देर रात में स्मॉल आर्म्स फैक्टरी के वाच टॉवर में तैनात गार्ड ने फैक्टरी में तेंदुए को घूमते हुए देखा है.

यहां पर करीब चार घंटे टहलने के बाद तेंदुआ एसएएफ से सटे आर्डिनेंस फैक्टरी कानपुर के अंदर घुस गया. तेंदुए के देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी गई है. देर रात पहुंची वन विभाग की टीमें तेंदुए की तलाश में जुटी रही.

तेंदुए की चहल कदमी के मिले पदचिह्न

तकरीबन दस दिनों से आईआईटी और एनएसआई के बीच तेंदुआ चहलकदमी कर रहा था. लेकिन, अब वह यहां दस किलोमीटर दूर अर्मापुर पहुंच गया. वन विभाग का मानना है कि वह नहर के किनारे किनारे यहां तक पहुंचा है. एसएएफ गार्डों ने जब देर शाम को परिसर में घूमते हुए तेंदुए को देखा तो सिक्योरिटी प्रभारी कर्नल सेंगर को जानकारी दी.

तेंदुआ टहलते हुए फैक्टरी के एलबी-7 सेक्शन तक पहुंच गया, जहां रिवाल्वर के पार्ट बनते हैं. कर्नल सेंगर फैक्टरी पहुंचे और अलर्ट जारी कर दिया. इस बीच, देर रात तेंदुआ बगल में सटे ओएफसी के परिसर में कूद गया। रेस्क्यू में लगें डॉ. नासिर और डॉ. नितेश कटियार की टीमें ट्रेंकुलाइजर गनों के साथ मौके पर पहुंचीं. देर रात खंडहर और जंगल में तेंदुए के पदचिह्न मिले हैं.

तेंदुए के इलाके में घूमने से दहशत

अर्मापुर में तेंदुए की चहलकदमी से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस और सैन्य अधिकारियों के लिए भी तेंदुआ चुनौती बन गया है, क्योंकि यहीं पर स्थित आरमरीना स्टेडियम में अग्निवीर की भर्तियां चल रही हैं. हजारों छात्र रात 12 से सुबह तक इसी इलाके में टिके हैं और खुले आसमान के नीचे रात काट रहे हैं.

तेंदुए के देखे जाने पुष्टि के बाद देर रात पुलिस ने पूरे इलाके की कॉम्बिंग के साथ जीप से अलर्ट जारी कर दिया है सभी को बता दिया है कि अर्मापुर इस्टेट निवासी और अग्निवीर में आए अभ्यर्थी सतर्क रहें क्योंकि इलाके में तेंदुआ घुस आया है. बेवजह घर से बाहर न निकलें और न ही परिजनों को घूमने दें अभ्यर्थी समूह में रहें और सुरक्षित रहें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें