17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bikru Case Update: विकास दुबे के खचांची के परिजनों की जब्त होंगी संपत्तियां, कीमत आंकने का काम शुरू

एसडीएम सदर अनुराग जैन ने जय के परिजनों के नाम दर्ज संपत्ति का ब्यौरा कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, अपर नगर आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और सहायक महानिरीक्षक, खरीदने बेचने एवं खरीदने की तारीख और वर्तमान मूल्य की जानकारी आदि जिम्मेदार अधिकारी से मांगी है.

Kanpur News: बिकरु कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे के फाइनेंसर रहे जयकांत बाजपेई उर्फ जय बाजपेई की कई नई संपत्तियों की तलाश शुरू हुई है. एसडीएम सदर अनुराग जैन ने जय के परिजनों के नाम दर्ज संपत्ति का ब्यौरा कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, अपर नगर आयुक्त, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और सहायक महानिरीक्षक, खरीदने बेचने एवं खरीदने की तारीख और वर्तमान मूल्य की जानकारी आदि जिम्मेदार अधिकारी से मांगी है.

अपराध की कमाई से बनाई संपति

बिकरु कांड की जांच कर रहे अधिकारियों का मानना है कि जय बाजपेई ने अपनी पत्नी श्वेता दुबे, भाई रजयकांत, अभय कांत, शोभित और भाभी प्रभा के नाम दर्ज संपत्ति को जय ने अपराध की दुनिया से कमाई बनाया है. परिजनों के नाम पर दर्ज ऐसी 13 संपति जांच में आई है. इसकी सूची विभागों को दी गई है. इससे वर्तमान में संपत्ति का मालिक, मूल्य और बेचने वाले का ब्यौरा जुटाया जा सके.

ब्यौरा आने के बाद जब्त होगी संपति

विभागों से ब्यौरा आने के बाद जय के परिजनों के नाम दर्ज संपत्ति को जब्त करने के कवायद शुरू हो जाएगी क्योंकि अभी तक कि जांच में साफ हो चुका है कि जय और उसके परिजनों के पास आय का कोई इतना बड़ा कानूनी साधन नहीं था. इससे वह करोड़ों की संपत्ति को खरीद सके. इसलिए इन सम्पतियों को जब्त ही किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें