Kanpur: कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत ढाकापुरवा गांव में सोमवार देर रात जमीन के विवाद में ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. क्षेत्रीय लोगों ने आरोपित पिता-पुत्र को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आरोपित बिकरु कांड के मास्टरमाइंड विकास दुबे का करीबी है.
बिल्हौर के ढाका पुरवा गांव के रहने वाले किसान दिनेश द्विवेदी की बहन अनुराधा अवस्थी कल्याणपुर ब्लॉक प्रमुख हैं. दिनेश का बेटा शरद बिल्हौर कस्बे में चाचा पप्पू की ममता इलेक्ट्रॉनिक्स में काम करता था. दिनेश के मुताबिक शाम को शरद घर लौटा था, तभी चचेरे भाई प्रवीण भी घर आ गयक. प्रवीण ने बताया कि खेत में आलू की रखवाली करने के लिए वह जा रहे हैं तो शरद भी उनके साथ चला गया. वहां पर शरद के पारिवारिक बाबा जयंत द्विवेदी और उसका बेटा हिमांशु असलहों के साथ मौजूद थे.
किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. शोर सुनकर अन्य ग्रामीण जुटने लगे. इतने में जयंत और उसके बेटे हिमांशु ने फायरिंग कर दी. गोली शरद के सीने पर जा लगी. फायरिंग से गुस्साए ग्रामीणों ने जयंत और उसके बेटे को पकड़कर पीटा और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस शरद को सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जयंत और हिमांशु हैलट में भर्ती हैं. गांव में बवाल की आशंका को देखते हुए देर रात छह थानों की फोर्स को तैनात कर दिया गया है. प्रारम्भिक जांच के मुताबिक घटना के पीछे जमीन विवाद निकल कर आया है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हैं.
Also Read: Kashi Vishwanath Dham: लोकार्पण का एक वर्ष आज पूरा, भक्तों ने 100 करोड़ के चढ़ावे का बनाया रिकार्ड…आरोपित जयंत ने पुलिस को बताया है कि वह खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान प्रवीण के खेत से जानवर उसके खेत में घुस गए. उसने भगाया तो प्रवीण और शरद ने झगड़ा शुरू कर दिया. फिर मारपीट करने लगे. इसी बीच फायरिंग हो गई. वहीं पूरे मामले बिल्हौर इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह का कहना है कि दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद उनका इलाज हैलट में कराया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी