27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Nagar Vidhansabha Chunav: शिकायत-हंगामे के बीच कानपुर नगर की 10 सीट पर वोटिंग खत्म, क्या है रूझान?

Kanpur Nagar Vidhansabha Chunav: कानपुर जनपद अपनी 10 विधानसभा सीट के कारण क्षेत्रफल के नजरिए से भी यह काफी बड़ा जनपद है. इस जनपद की सभी विधानसभा सीट की हर पल की खबर जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ..

कानपुर नगर में शाम 5 बजे तक 50.76 परसेंट वोटिंग
Undefined
Kanpur nagar vidhansabha chunav: शिकायत-हंगामे के बीच कानपुर नगर की 10 सीट पर वोटिंग खत्म, क्या है रूझान? 6

कानपुर नगर की 10 विधानसभा सीट पर रविवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान के तहत दर्ज किए गए आंकड़े कुछ यूं हैं…

  • बिल्हौर 60.56%

  • बिठूर 59.77%

  • कल्याणपुर 50%

  • गोविंद नगर 51.33%

  • सीसामऊ 53.65%

  • आर्यनगर 48%

  • किदवई नगर 51%

  • कैंट 50.39%

  • महाराजपुर 51.75%

  • घाटमपुर 58.01%

अखिलेश यादव की खुद की सीट फंसी हुई है: सतीश महाना

Kanpur News: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने मतदान करने के बाद मीडिया से हुई बातचीत में कहा, ‘इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रही हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है. वे पहले अपनी सीट बचा लें.’

कानपुर नगर की 10 सीटों पर क्या बता रहे आंकड़े…

कानपुर नगर की 10 विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 41.15 प्रतिशत मतदान हुआ है. आइए हर विधानसभा सीट पड़े मतदान का ब्योरा समझें…

  • बिल्हौर सीट पर 49.53%

  • बिठूर में 46.34%

  • कल्याणपुर में 43%

  • गोविंद नगर में 43.37%

  • सीसामऊ में 43%

  • आर्यनगर में 35%

  • किदवई नगर में 40.5%

  • कैंट में 40.3%

  • महाराजपुर में 45%

  • घाटमपुर में 46.5%

बूथ के करीब भाजपा के झंडे लहरा रहे थे, सपा ने किया विरोध

कानपुर की चकेरी क्षेत्र की जेके कॉलोनी स्थित मिल्टन स्कूल के बूथ के करीब भाजपा के झंडे लगा था. इसे देखने के बाद सपा प्रत्याशी फतेह बहादुर गिल ने समर्थकों के साथ मिलकर विरोध दर्ज कराया. मौके पर पहुंचे एसीपी कैंट मृगांक शेखर पाठक ने बूथ के आसपास लगे झंडे उतरवाकर मामला शांत कराया. इस दौरान काफी हंगामे की स्थिति बन गई थी.

हिजाब उतारने को लेकर महिलाओं की चुनावकर्मियों से नोकझोंक

कानपुर के सिविल लाइंस के हडसन स्कूल में हिजाब उतारने को लेकर मुस्लिम मतदाताओं और चुनाव कर्मियों के बीच नोकझोंक का मामला सामने आया है. महिला मतदाताओं का आरोप है कि कर्मचारी नकाब उतारने के लिए जोर दे रहे थे. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा है.

दोपहर तीन बजे तक 48.81 फीसदी मतदान
Undefined
Kanpur nagar vidhansabha chunav: शिकायत-हंगामे के बीच कानपुर नगर की 10 सीट पर वोटिंग खत्म, क्या है रूझान? 7
  • हाथरस- 50.15

  • फिरोजाबाद- 51.23

  • कासगंज- 50.75

  • एटा- 53.23

  • मैनपुरी- 52.44

  • फर्रुखाबाद- 46.19

  • कन्नौज- 50.23

  • इटावा- 50.42

  • औरैया- 48.30

  • कानपुर देहात- 47.13

  • कानपुर नगर- 41.15

  • जालौन- 46.87

  • झांसी- 48.52

  • ललितपुर- 59.13

  • हमीरपुर- 50.74

  • महोबा- 51.72

तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 35.88 प्रतिशत वोटिंग
Undefined
Kanpur nagar vidhansabha chunav: शिकायत-हंगामे के बीच कानपुर नगर की 10 सीट पर वोटिंग खत्म, क्या है रूझान? 8
आर्यनगर विधानसभा में सपा-भाजपा में भिड़ंत

Kanpur: आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर गणेश मंदिर के पास सपा व भाजपा सर्मथक आप में भिडे़. स्थानीय लोगों ने काफी बीच-बचाव करके माहौल शांत कराया.

11 बजे तक तीसरे चरण में 21.18 फीसद औसत मतदान
Undefined
Kanpur nagar vidhansabha chunav: शिकायत-हंगामे के बीच कानपुर नगर की 10 सीट पर वोटिंग खत्म, क्या है रूझान? 9
कानपुर के जरौली में झड़प से हंगामा

कानपुर के जरौली में मंत्री सतीश महाना के सुरक्षा कर्मियों और मतदान कर्मियों में झड़प होने की सूचना मिल रही है. कानपुर में तीसरे चरण का मतदान जारी है.

कानपुर मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर मतदान केंद्र के अंदर की फोटो वायरल करने का आरोप लगा है.

कानपुर में सुबह 9 बजे तक 5.66 प्रतिशत मतदान

कानपुर में सुबह 9 बजे तक 5.66 प्रतिशत मतदान हुआ है. मतदान की रफ्तार अभी धीमी है. उम्मीद जतायी जा रही है कि अगले कुछ घंटे में मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा

सतीश महाना ने डाला वोट

कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कानपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वह महाराजपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

Kanpur Nagar Vidhansabha Chunav 2022: कानपुर में 10 विधानसभा सीट पर रविवार 20 फरवरी को मतदान हो रहा है. इस बीच उद्योगों की नगरी में कई बड़े चेहरे राजनीतिक समीकरणों को अपने मुताबिक बनाने की जोरआजमाइश कर रहे हैं. 10 विधानसभा सीट के कारण क्षेत्रफल के नजरिए से भी यह काफी बड़ा जनपद है. इस जनपद की सभी विधानसभा सीट की हर पल की खबर जानने के लिए बने रहें प्रभात खबर के साथ.

कानपुर मेयर ने आयोग के निर्देश की उड़ाई धज्जियां

तीसरे चरण के मतदान के दौरान कानपुर मेयर प्रमिला पांडेय ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी. प्रमिला पांडेय ने ईवीएम में वोट देते हुए फोटो शेयर कर दी. प्रमिला पांडेय ने कानपुर शहर की हडसन पोलिंग बूथ पर मतदान किया. बताते चलें कि मतदान के दौरान फोटो खींचना प्रतिबंधित है.

Undefined
Kanpur nagar vidhansabha chunav: शिकायत-हंगामे के बीच कानपुर नगर की 10 सीट पर वोटिंग खत्म, क्या है रूझान? 10
बिठूर विस क्षेत्र संख्या- 209

Kanpur Nagar Bithoor Vidhan Sabha Chunav: कानपुर नगर जिले में बिठूर विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व है. बिठूर काफी प्राचीन धार्मिक स्थल है. इसका प्राचीन कथाओं और हिंदू धर्मग्रंथों में भी वर्णन किया गया है. हिंदू धर्मग्रंथों में लिखा गया है कि बिठूर में भगवान ब्रह्मा का निवास है. यहां पर भगवान ब्रह्मा की कुटिया भी है. कानपुर नगर के बिठूर विधानसभा सीट पर 20 फरवरी को है. नतीजे का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- अभिजीत सिंह सांगा

  • सपा- मुनींद्र शुक्ला

  • बसपा- रमेश सिंह यादव

  • कांग्रेस- अशोक कुमार निषाद

बिल्हौर विस क्षेत्र संख्या- 210

अनुसूचित जाति और ब्राह्मण बाहुल्य इस सीट से कांग्रेस के मुरलीधर दो बार, शिव कुमार बेरिया भी तीन बार विधायक बने. वर्ष 2017 के चुनाव में यहां पहली बार कमल खिला. वर्ष 1993 में भाजपा के टिकट पर लड़े काला बच्चा मात्र 640 वोटों से सपा के शिवकुमार बेरिया से हार गए थे. अब इस सीट पर 29 साल बाद भाजपा ने काला बच्चा के पुत्र राहुल बच्चा को मैदान में उतारा है. सपा ने रचना सिंह और बसपा ने एक प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी मधु गौतम व कांग्रेस ने ऊषारानी कोरी पर दांव लगाया है.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- मोहित सोनकर

  • सपा- रचना सिंह

  • बसपा- मधु सिंह गौतम

  • कांग्रेस- ऊषारानी कोरी

कल्याणपुर विस क्षेत्र संख्या- 211

कल्यानपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक ओबीसी वोटर रहते हैं. हालांकि, वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में एसपी के सतीश निगम ने चार की विधायक प्रेमलता कटियार को हरा दिया. वर्ष 2017 के चुनाव में प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार भाजपा के टिकट पर उतरीं और एक बार फिर परंपरागत सीट को अपने नाम किया.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- नीलिमा कटियार

  • सपा- सतीश निगम

  • बसपा- अरुण मिश्रा

  • कांग्रेस- नेहा तिवारी

गोविंद नगर विस क्षेत्र संख्या- 212

कानपुर नगर की गोविंदनगर विधानसभा में पूर्वांचल के ब्राह्मण बालचंद मिश्र ने लगातार चार बार कमल खिलाया. मिश्र के टहलाने और टरकाने के रवैये से मतदाता नाराज हुआ तो कांग्रेस के अजय कपूर ने भगवा किला ध्वस्त कर दिया. उस चुनाव बालचंद को 52960 वोटों से शिकस्त मिली थी, अजय कपूर अगले चुनाव में अजेय जरूर रहे, लेकिन उन्हें इलाके की फिजा समझ में आ गई थी.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- सुरेंद्र मैथानी

  • सपा- सम्राट विकास

  • बसपा- अशोक कालिया

  • कांग्रेस- करिश्मा ठाकुर

सीसामऊ विस क्षेत्र संख्या- 213

Sishamau Assembly Seat: कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट भाजपा और कांग्रेस का गढ़ रही है. मगर 2012 में नए परिसीमन के बाद यहां का जातीय समीकरण बदल गया. यह सीट सामान्य हो गई. वर्तमान में इस सीट पर सपा के हाजी इरफान सोलंकी का कब्जा है. वे 2012 और 2017 में लगातार दो बार से विधायक हैं. इस सीट पर भाजपा 1996 के बाद से जीत नहीं दर्ज कर पाई है.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- सलिल विश्नोई

  • सपा- इरफान सोलंकी

  • बसपा- रजनीश तिवारी

  • कांग्रेस- हाजी सुहेल अहमद

आर्यनगर विस क्षेत्र संख्या- 214

Arya Nagar Assembly Seat: कानपुर जिले की आर्य नगर विधानसभा सीट पर शुरुआत में कांग्रेस फिर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बसपा ने भी इस सीट पर 1993 में जीत दर्ज की थी. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सलिल बिश्नोई ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर जातीय समीकरण की वजह से सपा से भाजपा को कड़ी चुनौती मिल रही है.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- सुरेश अवस्थी

  • सपा- अमिताभ बाजपेई

  • बसपा- डॉ. आदित्य

  • कांग्रेस- प्रमोद जायसवाल

किदवईनगर विस क्षेत्र संख्या- 215

Kidwai Nagar Assembly Seat: किदवई नगर विधानसभा का गठन 2012 परिसीमन के बाद हुआ. इस सीट पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण मतदाता हैं. गोविंद नगर विधानसभा से कांग्रेस के विधायक अजय कपूर ने जीत दर्ज की थी. 2012 में अजय कपूर यहां से विधायक चुने गए. वर्तमान में यहां बीजेपी के महेश त्रिवेदी का कब्जा है.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- महेश त्रिवेदी

  • सपा- अभिमन्यु गुप्ता

  • बसपा- मोहन मिश्रा

  • कांग्रेस- अजय कपूर

कानपुर कैंट विस क्षेत्र संख्या- 216

Kanpur Cant Assembly Seat: कानपुर कैंट विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर जीत का उलटफेर किया था. इस बार विधानसभा चुनाव 2022 में इस सीट पर बीजेपी के रघुवंश सिंह भदौरिया पर फिर दांव लगाया है, जो पिछला चुनाव हार गए थे. वहीं सपा की ओर से मोहम्मद हसन रूमी और बसपा की ओर से मोहम्मद सैफी खान चुनाव लड़ रहे हैं. 2017 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- रघुनंदन सिंह भदौरिया

  • सपा- मोहम्मद हसन रूमी

  • बसपा- मोहम्मद शफी खान

  • कांग्रेस- सोहिल अख्तर अंसारी

महाराजपुर विस क्षेत्र संख्या- 217

Maharajpur Assembly Seat: कानपुर नगर की महाराजपुर विधानसभा हॉट सीट बन चुकी है. क्योंकि, यहां से यूपी सरकार के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना चुनाव मैदान में हैं. इस सीट का गठन 2012 में हुआ था. इससे पहले ये विधानसभा सीट सरसौल के नाम से जानी जाती थी. परिसीमन से पहले बीजेपी हमेशा यहां जीत के लिए तरसती रही. 2012 और 2017 में बीजेपी के सतीश महाना ने लगातार दो जीत दर्ज की.

इनके बीच है मुकाबला
  • भाजपा- सतीश महाना

  • सपा- फतेहबहादुर सिंह गिल

  • बसपा- सुरेंद्रपाल सिंह चौहान

  • कांग्रेस- कनिष्क पांडेय

घाटमपुर विस क्षेत्र संख्या- 218

Ghatampur Assembly Seat: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद की घाटमपुर विधानसभा सीट बेहद ख़ास रही है. इस सीट पर पहली बार 2017 में कमल खिला था. इससे पहले 40 सालों से इस सीट पर भाजपा जीत दर्ज करने को तरस रही थी. ये सीट अनुसूचित समाज के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित थी. इस सीट पर भाजपा को जीत दर्ज करने के लिए 40 साल लग गए. 2017 में पहली बार भाजपा की प्रत्याशी कमला रानी ने पार्टी को जीत दिलाई. हालांकि, उनकी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. उपचुनाव में बीजेपी ने एक कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी घोषित किया. उपेंद्र पासवान ने कभी टिकट भी नही मांगा था लेकिन जातीय समीकरण को देखते हुए टिकट दिया गया. उपचुनाव में उपेंद्र 60405 मत पाकर विजयी रहे.

इनके बीच है मुकाबला
  • अपना दल- सरोज कुरील

  • सपा- भगवती प्रसाद सागर

  • बसपा- प्रशांत अहिरवार

  • कांग्रेस- राजनारायण कुरील

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें