Kanpur Dehat Vidhansabha Chunav: कानपुर देहात की राजनीति को समझना मुश्किल, वोटिंग का उत्साह लाएगा बदलाव?
Kanpur Dehat Vidhansabha Chunav 2022: रसूलाबाद (Rasoolabad Assembly Seat), अकबरपुर रनियां (Akbarpur Raniyan Assembly Seat), सिकंदरा (Sikandra Assembly Seat) और भोगनीपुर (Bhognipur Assembly Seat) और रसूलाबाद विधानसभा सीट.
हाथरस- 50.15
फिरोजाबाद- 51.23
कासगंज- 50.75
एटा- 53.23
मैनपुरी- 52.44
फर्रुखाबाद- 46.19
कन्नौज- 50.23
इटावा- 50.42
औरैया- 48.30
कानपुर देहात- 47.13
कानपुर नगर- 41.15
जालौन- 46.87
झांसी- 48.52
ललितपुर- 59.13
हमीरपुर- 50.74
महोबा- 51.72
कानपुर देहात जनपद में विधानसभा वार 1:00 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ यूं दर्ज किया गया है…
अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में 37.45%
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र 33.00%
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र 31.78%
रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र 35.50%
जनपद का मतदान कुल प्रतिशत 34.43%
कानपुर देहात जनपद में विधानसभा वार 11:00 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत का आंकड़ा कुछ यूं दर्ज किया गया है…
अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र में 24.75%
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र 17.75 %
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र 19.20 %
रसूलाबाद विधानसभा क्षेत्र 17.75 % हुआ मतदान
जनपद का मतदान कुल प्रतिशत 19.86%
Kanpur Dehat District Chunav: रविवार को हो रहे तीसरे चरण के मतदान में रविवार को 9 बजे तक 6.14 प्रतिशत ही मतदान हुआ है.
Kanpur Dehat District Chunav: कानपुर नगर में जहां 10 विधानसभा सीट हैं. ठीक उसी तरह कानपुर देहात में 4 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनके नाम हैं रसूलाबाद (Rasoolabad Assembly Seat), अकबरपुर रनियां (Akbarpur Raniyan Assembly Seat), सिकंदरा (Sikandra Assembly Seat) और भोगनीपुर (Bhognipur Assembly Seat) और रसूलाबाद विधानसभा सीट. इस जनपद के राजनीतिक महत्व को समझने के लिए इनकी हर विधानसभा सीट को समझना जरूरी है.
रसूलाबाद विस क्षेत्र संख्या- 205Rasulabad Assembly Seat: कानपुर देहात जिले की रसूलाबाद विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा से भाजपा में शामिल हुई निर्मला शंखवार ने महिला प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी. इस सीट का गठन 2012 में परिसीमन के बाद हुआ था. इस सीट के गठन से पहले डेरापुर विधानसभा सीट का अस्तित्व था. यह कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अभी रसूलाबाद सीट पर केवल दो बार ही विधानसभा चुनाव हुए हैं.
इनके बीच हो रही जंगभाजपा- पूनम संखवार
सपा- कमलेशचंद्र दिवाकर
बसपा- सीमा संखवार
कांग्रेस- मनोरमा संखवार
कुल मतदाता- 316121
पुरुष मतदाता- 170704
महिला मतदाता- 145397
थर्ड जेंडर- 20
Akbarpur Raniyan Assembly Seat: अकबरपुर रनिया विधानसभा सीट का गठन 2012 के परिसीमन के बाद हुआ था. इससे पहले यह क्षेत्र सरवन खेड़ा विधानसभा में शामिल था. यह विधानसभा सीट दलित मतदाता बहुल है. 2017 में बीजेपी को यहां जीत मिली थी.
इनके बीच हो रही जंगभाजपा- प्रतिभा शुक्ला
सपा- आरपी कुशवाहा
बसपा- विनोद पाल
कांग्रेस- अंबरीष सिंह गौर
कुल मतदाता- 313591
पुरुष मतदाता- 168459
महिला मतदाता- 145099
थर्ड जेंडर- 33
Sikandra Assembly Seat: सिकंदरा विधानसभा से ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. यहां पर 50 से 55 फ़ीसदी ब्राह्मण मतदाता हैं, जो किसी भी पार्टी की जीत में बड़ी भूमिका अदा करते हैं. बसपा ने ब्राह्मण कैंडिडेट को चुना है. उनके भाई रामजी शुक्ला 2007 में बसपा से दिबियापुर विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.
इनके बीच हो रही जंगभाजपा- अजीत पाल सिंह
सपा- प्रभाकर पांडेय
बसपा- लालजी शुक्ला
कांग्रेस- नरेश कटियार
कुल मतदाता- 308917
पुरूष मतदाता- 179172
महिला मतदाता- 129745
भोगनीपुर विस क्षेत्र संख्या- 208Bhognipur Assembly Seat: कानपुर देहात की भोगनीपुर विधानसभा सीट जालौन लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. यह विधानसभा कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र है. इस सीट पर सबसे ज्यादा पिछड़े वर्ग के मतदाताओं की संख्या है. क्षेत्रफल और जनसंख्या की दृष्टि से कानपुर देहात को अलग कर दिया गया. इस नए जिले में चार विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिनमें 2017 में भाजपा ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी.
इनके बीच हो रही जंगभाजपा- राकेश सचान
सपा- नरेंद्र पाल मनु
बसपा- जुनैद खान
कांग्रेस- गोविंद निषाद