Kanpur Dehat: स्कूल संचालक ने मौसी की मौत पर की छुट्टी, पुलिस ने जब खुलवाया ताला तो देखकर रह गई हैरान…

कानपुर की तरफ से ट्रक से पान मसाला लादकर लाया गया थ. हाइवे के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और ट्रक में लदे माल को नहोली स्थित स्कूल में खाली करने को कहा. खलासी को मामला संदिग्ध लगने पर उसने ट्रक मालिक को जानकारी दी. इसके बाद मालिक ने पुलिस को पान मसाला की गाड़ी लूटने की सूचना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2023 6:58 AM

Kanpur Dehat: प्रदेश में कानपुर देहात जनपद के एक स्कूल में करीब एक करोड़ का पान मसाला बरामद हुआ है. इसे टैक्स चोरी करने के मकसद से यहां ट्रक से लाया गया था. जीएसटी टीम ने माल को जब्त किया है. प्रबंधक ने अपनी मौसी की मौत का हवाला देते हुए स्कूल में छु्टी कर दी थी, इसके बाद करीब 200 झाल चोरी छिपे यहां ट्रक से लाया गया. घटना के बाद से स्कूल प्रबंधक फरार फरार चल रहा है, उसकी तलाश की जा रही है.

नहोली में गुरुकुल स्कूल की संस्कृत बोर्ड से मान्यता है. रोज की तरह छात्र जब यहां पढ़ने पहुंचे तो विद्यालय संचालक धीरेंद्र सिंह ने अपनी मौसी की मौत की जानकारी देते हुए पांच दिन स्कूल नहीं खुलने की बात कही.

इसके अलावा स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी शिक्षकों को इस बारे में बताया गया, जिससे कोई भी स्कूल नहीं आया. इस बीच सूचना पर स्कूल पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार और जीएसटी के अधिकारियों के साथ मिलकर स्कूल का मुख्य गेट व कमरा खुलवाया, तो एक बड़े हाल में पान मसाला डंप मिला.

जानकारी में सामने आया है कि कानपुर की तरफ से ट्रक से पान मसाला लादकर लाया गया थ. हाइवे के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और ट्रक में लदे माल को नहोली स्थित स्कूल में खाली करने को कहा. खलासी को मामला संदिग्ध लगने पर उसने ट्रक मालिक को जानकारी दी. इसके बाद मालिक ने पुलिस को पान मसाला की गाड़ी लूटने की सूचना दी.

पुलिस ट्रक मालिक का काफी वक्त तक इंतजार करती रही. लेकिन, वह नहीं पहुंचा और न ही उसने कोई अन्य जानकारी दी. इसके बाद स्कूल में माल होने की जानकारी पर पुलिस को वहां पान मसाला का भंडारण मिला. मौके पर ट्रक चालक व खलासी भी नहीं मिले.

पुलिस की सूचना पर जीएसटी सचल दल की टीम मौके पर पहुंची. सहायक कमिश्नर हेमकांत ने बताया कि बरामद माल की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. इसे टैक्स चोरी के इरादे से इसे चोरी छिपे यहां लाकर रखा गया है. स्कूल प्रबंधक को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाएगा.

Also Read: Agra Crime: रुपये देने के बहाने दोस्त को घर पर बुलाया, फिर मारी गोली…जानें क्या है पूरा मामला…

घटना के बाद से ही स्कूल संचालक फरार है. पुलिस टीम को उसके घर में भी ताला लगा मिला. ​जानकारी में स्कूल को संस्कृत बोर्ड से कक्षा पांच तक मान्यता होने की बात सामने आई है. कहा जा रहा है कि जिस गुरुकुल पब्लिक स्कूल में पान मसाला मिला है, वहां का संचालक धीरेंद्र सिंह खुद एक सरकारी स्कूल में बाबू है. वह अपने गांव में स्कूल भी संचालित कर रहा है.

गजनेर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरजीत कुमार ने बताया कि मामले में कई बिंदुओं पर जांच चल रही है. जीएसटी टीम की जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version