Kanpur News: डेंगू ने तोड़ा दो साल का रिकॉर्ड, 6 बच्चों समेत 40 नए मरीज, अस्पतालों में बेड फुल
डेंगू व वायरल फीवर का कहर बच्चों पर भी आफत बन गया है. हैलट के बाल रोग अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं. अब तो मैटरनिटी के पीआईसीयू व एनआईसीयू तक फुल हो गए हैं. वहीं रेलवे के लोको अस्पताल में भी बेड फुल हो चुके हैं.
Kanpur News: कानपुर में डेंगू के प्रकोप ने दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एक सप्ताह से हर दिन संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. उर्सला में पॉजिटिविटी रेट 33 फीसदी पार कर गया है. मंगलवार को 40 नए मरीज निकले हैं. इनमें से पांच को प्लेटलेट अचानक गिरने पर भर्ती कराना पड़ा.
हैलट के बाद सर्वोदय नगर स्थित एक अस्पताल में भी डेंगू मरीजों की भारी भीड़ है. यहां चौबीस घंटे में 22 रोगी भर्ती किए गए, जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं. वहीं उर्सला में पांच संक्रमितों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक बच्चा भी है.
25 प्लेटलेट स्टॉक में रखने के आदेश
उर्सला में मंगलवार को 93 मरीजों के लिए गए सैंपलों में 31 पॉजिटिव निकले, जबकि जीएसवीएम के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 90 सैम्पलों में 9 में संक्रमण मिला है. वहीं निजी अस्पताल में स्वरा मिश्रा, रामजी तिवारी, अबुजार अंसारी, ईशा, लावानिया को भर्ती कराया गया, जबकि उर्सला में पांच वर्षीय काव्या को भर्ती किया गया है.
एसीएमओ डॉ.आरएन सिंह के मुताबिक बाहरी जिलों के साथ शहर से भी बड़ी संख्या में केस आ रहे है. सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि शहर में सघन फॉगिंग की जरूरत है. सभी ब्लड बैंकों को कम से कम 25 प्लेटलेट यूनिट स्टॉक में रखने के निर्देश दिए गए हैं.
बेड फुल तो इलाज के लिए फोल्डिंग मंगवाई
डेंगू व वायरल फीवर का कहर बच्चों पर भी आफत बन गया है. हैलट के बाल रोग अस्पताल के बेड फुल हो गए हैं. अब तो मैटरनिटी के पीआईसीयू व एनआईसीयू तक फुल हो गए हैं. वहीं रेलवे के लोको अस्पताल में भी बेड फुल हो चुके हैं, वहां पर फोल्डिंग बेड की मांग की गई है. जीएसवीएम के बाल रोग हेड प्रो.यशवंत राव का कहना है कि डेंगू संचारी रोगों के मरीजों की भारी भीड़ आ रही. इसलिए सारे बेड फुल हो गए.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी, कानपुर