19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: कानपुर की सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे डंपर पर DM का एक्शन, अवैध खनन के 5 वाहन किए सीज

Kanpur News: कानपुर में हो रहे अवैध खनन पर अब जिलाधिकारी ने एक्शन लिया है. डीएम ने चौबेपुर स्थित बंदी माता मंदिर खनन क्षेत्र में औचक छापेमारी की. उन्होंने यहां मौके पर बालू से ओवरलोड 5 ट्रकों को सीज करने के निर्देश दिए.

Kanpur News: कानपुर में हो रहे अवैध खनन पर जिला प्रशासन का चाबुक चलना शुरू हो गया है. मंगलवार की देर शाम को डीएम ने चौबेपुर स्थित बंदी माता मंदिर खनन क्षेत्र में औचक छापेमारी की. जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मौके पर बालू से ओवरलोड 5 ट्रकों को सीज करने के निर्देश दिए. एआरटीओ ने सभी डंपर को कब्जे में ले लिया है. इस क्रम में देर रात तक पट्टा धारकों पर कार्रवाई जारी रही.

अवेध खनन के खिलाफ डीएम नेहा शर्मा ने की छापेमारी

कानपुर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे बालू के ट्रकों के चलते आए दिन हादसे की खबरें सामने आ रही थीं. 28 मई को गंगा बैराज पर अवैध खनन में लगे डंपर की चपेट में आने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी. गंगा बैराज पर हुई दुर्घटना के बाद जिलाधिकारी ने मामले पर संज्ञान लिया, जिसके बाद चौबेपुर के बंदी माता घाट खनन एरिया में हो रहे अवैध खनन पर डीएम नेहा शर्मा ने खुद छापेमारी की.

देर रात तक जांच में जुटी रही टीमें

जिलाधिकारी को मौके पर बड़ी मात्रा में खनन होते मिला, जांच के दौरान कोई दस्तावेज भी नहीं मिला. ऐसे में लखनऊ मुख्यालय से ओटीपी बंद कराकर जांच कराई गई. बड़ी मात्रा में बालू का भंडारण मिला. पीटूजेड कैमरा गायब था. मौके पर मिले पांच ओवरलोड ट्रकों को सीज कर दिया गया. देर रात तक आरटीओ समेत आधा दर्जन टीमें जांच में जुटी रहीं.

डीएम ने संबंधित अफसरों और पट्टाधारकों को आदेश दिया कि खनन पट्टों पर किसी भी प्रकार की ओवरलोडिंग और मानक के विपरीत भंडारण नहीं होना चाहिए. खनन परमिट क्षेत्र में पिलर लगाकर उसके अंदर ही खनन कराएं. खनन स्टॉक की जांच पीडब्ल्यूडी के अफसर देर रात तक करते रहे. मौके पर खनन क्षेत्र की जांच और सीमांकन के लिए तहसील की टीम लगाई गई है. ओवरलोडिंग की वजह से सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई है. इसलिए पट्टा धारक को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी (कानपुर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें