लखनऊ : कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार अपराधी विकास दुबे पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है. मुख्य आरोपी विकास दुबे के घर को प्रशासन ने घेर लिया है और अब उसे गिराने की तैयारी चल रही है. टीवी रिपोर्टस के मुताबिक विकास के घर को कानपुर प्रशासन जेसीबी की मदद से ढहा रही है. घर में मौजूद पिता और नौकरानी को घर से बाहर कर दिया है.
#कानपुर_कांड
कानपुर पुलिस के 8 जवानों का हत्यारा विकास दुबे के मकान को तहत नहस कर रहा प्रशासन. pic.twitter.com/Zz8mSyHcFQ— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) July 4, 2020
बता दें कि मुख्य आरोपी विकास दुबे की तलाश जारी है. शुक्रवार को कानपुर के बिकरू गांव में एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों के शहादत की घटना के बाद पूरे देश में वकास दुबे को लेकर रोष है. पुलिस की एक दर्जन टीमें विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछ-ताछ जारी है.
शुक्रवार रात पुलिस की करीब बीस टीमें अलग अलग जिलों में विकास दुबे की तलाश में दबिश देता रही. ये वो जगहें थी, जहां पर विकास दुबे के रिश्तेदार और परिचित रहते हैं. पुलिस ने इस मामले में 12 और लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इन लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उठाया है.
गौरतलब है कि घटना के बाद शुक्रवार रात तीन बजे से पुलिस की टीमें हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में जुटी हैं. इसी बीच, सुबह सूचना मिली कि विकरू गांव से दो किमी की दूरी पर कुछ बदमाश छिपे हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में विकास दुबे का मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और उसका साथी अतुल दुबे ढेर हो गया है.