14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur Encounter : गैंगस्टर विकास दुबे की तलाश में लगीं 100 टीमें, नेपाल भागाने की आशंका

Kanpur Encounter विकास की तलाश में पुलिस की 100 टीमें लगायी गयी हैं. विकास पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, मुखबिरी के शक में चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के किलेनुमा घर को ध्वस्त कर दिया गया है. प्रशासन ने उसी जेसीबी से विकास के घर को गिराया, जिससे उसने पुलिस का रास्ता राेका था. इसके साथ ही विकास के घर में खड़े ट्रैक्टर और दो एसयूवी कारों को भी तोड़ दिया. शनिवार सुबह ही टीमें बिकरु गांव पहुंच गयी थीं. इधर, विकास की तलाश में पुलिस की 100 टीमें लगायी गयी हैं. विकास पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है. वहीं, मुखबिरी के शक में चौबेपुर थानाध्यक्ष विनय तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है. एसटीएफ उससे पूछताछ कर रही है.

विकास के नेपाल भागने की भी आशंका : पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस को विकास के नेपाल भागने की भी आशंका है. लिहाजा, लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. विकास को लेकर नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है. यहां नेपाल से जुड़ी 120 किमी की सीमा है. हर जगह फोटो चस्पा कर दी गयी है. एसएसबी के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.

पुलिस को आशंका है कि विकास सरेंडर के लिए कोर्ट में एप्लिकेशन डाल सकता है. इसके चलते सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर संदिग्धों को ट्रेस किया जा रहा है. उन लोगों की लिस्ट भी तैयार की जा रही है, जिन्होंने पिछले 24 घंटे में विकास दुबे से फोन पर बात की थी. करीब 250 नंबरों को सर्विलांस पर लिया गया है. इस बात की भी आशंका जतायी जा रही है कि जब पुलिस की टीम विकास

36 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ में नहीं

कानपुर के चौबेपुर में गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला करके एक सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला दुर्दांत अपराधी विकास दुबे 36 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी उसकी तलाश में कानपुर में कैंप कर रहे हैं. इसी बीच विकास दुबे सहित 35 लोगों के खिलाफ हत्या तथा हथियारों की लूट का मामला दर्ज कराया गया है. कानपुर के चौबेपुर में अपने गांव बिकारू में करीब चार घंटे की लौहमर्षक घटना को अंजाम देने के बाद से फरार विकास दुबे की तलाश में प्रदेश की सौ पुलिस टीमें लगी हैं. इनमें एसटीएफ की भी आठ टीमें हैं. विकास दुबे की फरारी के 36 घंटा के बाद भी उसकी तलाश जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें