कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों के मामले में चौबेपुर थाना के दो दारोगा और एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये तीनो पुलिसकर्मी विकास दुबे से संपर्क में थे.जिसका खुलासा कॉल डिटेल खंगालने पर हुआ.एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
Also Read: Kanpur Encounter : आठ पुलिसकर्मियों पर विकास दुबे के लिए मुखबिरी का शक
मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के मुताबिक निलंबित दारोगा कुंवर पाल और कृष्ण कुमार शर्मा बताए जा रहे हैं. साथ ही जिस सिपाही को एसएसपी ने सस्पेंड किया है उसका नाम राजीव बताया जा रहा है. उधर पुलिस अपराधी विकास दुबे की तालाश में जुटी हुई है. प्रदेश के कई भागों में चप्पे-चप्पे पर उसके पोस्टर चस्पा दिए गए हैं.
बता दें कि रविवार को पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री को पकड़ा था.जिसने इस बात का खुलासा किया कि विकास दुबे को छापेमारी की भनक पहले ही लग चुकी थी.उसे थाने से इस बात की सूचना फोन पर दी गई थी. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने की सारी तैयारी की थी. और इस घटना को आसानी से अंजाम दिया.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya