कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों के मामले में यूपी पुलिस ने अपराधी विकास दुबे को पकड़ने के लिए छानबीन तेज कर दी है. इस क्रम में पुलिस हर तरीका अजमा रही है. विकास दुबे को दबोचने के लिए पोस्टर का भी सहारा लिया जा रहा है. वहीं उसके उपर रखी इनाम राशि को भी 1 लाख से बढ़ाकर अब ढाई लाख कर दिया गया है.
Also Read: Kanpur Encounter : घटना के ठीक पहले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के संपर्क में थे तीन पुलिसकर्मी, एसएसपी ने किया सस्पेंड…
अपराधी विकास दुबे को ढूंढ़ रही यूपी पुलिस ने अब यूपी में विकास दुबे का पोस्टर चिपकाया है. जिसमें उसे इनामी अपराधी बताया गया है. लोगों से विकास दुबे को देखते ही पुलिस के जारी किए संपर्क नंबर पर सूचना देने की अपील की जा रही है.वहीं इन पोस्टरों को दीवारों से लेकर टोल प्लाजा तक पर चिपकाया जा रहा है.ताकि अपराधी किसी के नजर से भाग ना सके.साथ ही उसे पहचानना लोगों के लिए आसान हो जाए.
इस दौरान पुलिस विकास दुबे के फोटो को लेकर भी लोगों के बीच जा रही है.लोगों को फोटो दिखाकर जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है. वहीं लोगों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि यदि उन्हें कहीं भी इसके दिखने या छिपे होने की भनक लगे तो पुलिस को फौरन इसकी सूचना दें.
Photos of history-sheeter Vikas Dubey, the main accused in #KanpurEncounter case, put up at Unnao toll plaza by police. Search operation underway. pic.twitter.com/yBtoEE1nCX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2020
यूपी पुलिस ने विकास दुबे को पकड़ने या उसकी जानकारी देने वाले को 1 लाख का इनाम देने की घोज्क की थी. सोमवार को पुलिस ने उसके उपर रखी गई इनाम राशि को 1 लाख से बढ़ाकर ढाई लाख कर दिया है.
Reward on the head of history sheeter Vikas Dubey increased to Rs 2.5 lakhs: Office of Uttar Pradesh Director General of Police (Earlier picture)
Vikas Dubey, is the main accused in Kanpur encounter case in which 8 police personnel lost their lives. pic.twitter.com/rwkCVex5h3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 6, 2020
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के घर को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया गया है. इस मामले में कई पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं. वहीं राज्य के हर कोने में पुलिस को अलर्ट करने के साथ ही नेपाल बार्डर पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya