Kanpur Encounter : पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया, अपराधी विकास दुबे की तलाश जारी
Kanpur Encounter कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश जारी है. पुलिस की एक दर्जन टीमें विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 12 लोगों को हिरासत में लिया है.
लखनऊ : कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की मौत का जिम्मेदार कुख्यात अपराधी विकास दुबे की तलाश जारी है. शुक्रवार को कानपुर के बिकरू गांव में एनकाउंटर में 8 पुलिसकर्मियों के शहादत की घटना के बाद पूरे देश में वकास दुबे को लेकर रोष है. पुलिस की एक दर्जन टीमें विकास दुबे को गिरफ्तार करने के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं. इस मामले में पुलिस ने फिलहाल 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे लगातार पूछ-ताछ जारी है.
न्यूज चैनल आज तक के मुताबिक शुक्रवार रात पुलिस की करीब बीस टीमें अलग अलग जिलों में विकास दुबे की तलाश में दबिश देता रही. ये वो जगहें थी, जहां पर विकास दुबे के रिश्तेदार और परिचित रहते हैं. पुलिस ने इस मामले में 12 और लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इन लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उठाया है.
बता दें कि घटना के बाद शुक्रवार रात तीन बजे से पुलिस की टीमें हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की तलाश में जुटी हैं. इसी बीच, सुबह सूचना मिली कि विकरू गांव से दो किमी की दूरी पर कुछ बदमाश छिपे हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी की, लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी. आईजी ने बताया कि इस मुठभेड़ में विकास दुबे का मामा प्रेम प्रकाश पांडेय और उसका साथी अतुल दुबे ढेर हो गया है. हालांकि, इस दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए. पुलिस के लूटे असलहे भी बरामद किये. बदमाशों के तीन और साथी थे, वे फरार हो गये. उनकी तलाश में शिवली एरिया में पुलिस टीम लगायी गयी है.