Kanpur Encounter : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का करीबी श्यामू बाजपेयी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, पुलिस ने 25,000 रुपये का रखा था इनाम
Kanpur Encounter : कानपुर मुठभेड़ मामले में यूपी पुलिस को एक और कामयाबी आज बुधवार को हाथ लगी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सहयोगी श्यामू बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया है.श्यामू बाजपेयी की गिरफ्तारी कानपुर के चौबेपुर थाना ने की है.जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक मुठभेड़ में इस अपराधी की गिरफ्तारी की है.
Kanpur Encounter , Vikas dubey: कानपुर मुठभेड़ मामले में यूपी पुलिस को एक और कामयाबी आज बुधवार को हाथ लगी है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के सहयोगी श्यामू बाजपेयी को गिरफ्तार कर लिया है.श्यामू बाजपेयी की गिरफ्तारी कानपुर के चौबेपुर थाना ने की है.जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक मुठभेड़ में इस अपराधी की गिरफ्तारी की है.
Also Read: Kanpur Encounter : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का सहयोगी अमर दुबे एनकाउंटर में ढ़ेर, एसटीएफ ने की कार्रवाई…
श्यामू बाजपेयी पर 25,000 रुपये का इनाम
श्यामू बाजपेयी कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या का मुख्य आरोपी विकास दुबे का बेहद करीबी बताया जा रहा है.वहीं अपराध में यह उसका सहयोगी रहा है. एडीजी कानपुर जोन ने इस बात की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि श्यामू बाजपेयी पर पुलिस ने 25,000 रुपये का इनाम रखा था.
Also Read: Kanpur Encounter : STF के हाथ लगी दो बड़ी सफलता, डर से विकास दुबे के गुर्गे ने कहा- मैं लेबर हूं…
Kanpur: Vikas Dubey's aide Shyamu Bajpai carrying a reward of Rs 25,000 has been arrested by Chaubeypur police following an encounter. pic.twitter.com/WxanOWuyp9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2020
Also Read: kanpur encounter: फरीदाबाद के होटल में छिपा था मोस्ट वांटेड विकास दुबे! रेड से पहले भागा, दो लोग हिरासत में
श्यामू बाजपेयी ने कहा…
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए श्यामू बाजपेयी ने कहा कि ,”मैं घटना के वक्त अपने घर में था.मैं घड़ी कंपनी में काम करके रात 9 बजे अपने घर लौटा. श्यामू बाजपेयी के अनुसार वह पुलिसकर्मियों की हत्या में विकास दुबे के साथ नहीं था. वहीं आज हुए मुठभेड़ में श्यामू बाजपेयी को पैर में जख्म आई है. जिसके इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया.
#WATCH I'm not with him (history sheeter Vikas Dubey). I am a labourer. I was at my home on the night of the encounter: Shyamu Bajpai,close aide of Vikas Dubey on his arrest by UP police following an encounter in Kanpur today. He suffered an injury in his leg during the encounter pic.twitter.com/OF08QGnjRo
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2020
विकास दुबे को पकड़ने के लिए हरियाणा के होटल में छापेमारी
वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे की तालाशी में पुलिस ने अपनी तेजी बढ़ा दी है.इस दौरान एनकाउंटर और गिरफ्तारी काफी तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में मंगलवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि विकास दुबे हरियाणा के किसी होटल में छिपा है. पुलिस ने उस होटल में छापेमारी की लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लग सकी. इस दौरान पुलिस ने होटल से दो लोगों को हिरासत में ले लिया. दोनो विकास दुबे के साथी बताए जा रहे हैं.
Also Read: Kanpur Encounter: विकास दुबे के सिर इनाम पर इनाम बढ़ा रही योगी सरकार, माफिया डॉन शहर दर शहर छोड़ रहा
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya