Kanpur Encounter : हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का सहयोगी अमर दुबे एनकाउंटर में ढ़ेर, एसटीएफ ने की कार्रवाई…
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को यूपी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बेहद करीबी अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
कानपुर में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे व उसके सहयोगियों के द्वारा मारे गए 8 पुलिसकर्मियों के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को यूपी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के बेहद करीबी अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया है. उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.जिसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
Also Read: kanpur encounter: फरीदाबाद के होटल में छिपा था मोस्ट वांटेड विकास दुबे! रेड से पहले भागा, दो लोग हिरासत में
अमर दुबे कानपुर के शूटआउट में शामिल था
अमर दुबे कानपुर के चौबेपुर के विकरू गांव में हुए शूटआउट में शामिल था.जहां सुनियोजित तरीके से 8 पुलिसकर्मियों की जान ली गइ थी. अमर दुबे को विकास का राइट हैंड कहा जाता था. यूपी पुलिस ने इसपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
Kanpur encounter case: Amar Dubey, close aide of history-sheeter Vikas Dubey, has been killed in an encounter with Uttar Pradesh Special Task Force (STF) in Hamirpur today. pic.twitter.com/dygqgNaUNP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2020
विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया गया
वहीं इसी मामले में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है. विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र प्रकाश को मध्यप्रदेश के शहडोल से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही विकास दुबे की तलाश तेज हो गई है.हालांकि पुलिस को फरीदाबाद के एक गेस्ट हाउस में विकास दुबे के होने की खबर आई, लेकिन पुलिस को वहां भी निराशा हाथ लगी.बताया जा रहा है कि वह पुलिस के आने के पहले ही वहां से फरार हो गया था.
कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या करने वाले गैंगस्टर विकास दुबे के घर को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया गया है. इस मामले में कई पुलिसकर्मी निलंबित किए जा चुके हैं. वहीं राज्य के हर कोने में पुलिस को अलर्ट करने के साथ ही नेपाल बार्डर पर भी पुलिस को अलर्ट किया गया है. पुलिस ने विकास दुबे का पोस्टर भी चप्पे-चप्पे पर चिपकाया है.ताकि लोग उसे पहचानकर पुलिस को जानकारी दे सकें.
The site of encounter of #AmarDubey (an accomplice of history sheeter Vikas Dubey) in Hamirpur. Two police personnel were injured in the encounter. pic.twitter.com/5xdZjby8ec
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2020
चौबेपुर थाना के तीन पुलिसकर्मी हाल में किए गए सस्पेंड
इस मामले में चौबेपुर थाना के दो दारोगा और एक सिपाही को हाल में ही सस्पेंड कर दिया गया था. ये तीनो पुलिसकर्मी विकास दुबे से संपर्क में थे. जिसका खुलासा कॉल डिटेल खंगालने पर हुआ.एसएसपी ने तीनों को सस्पेंड कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री ने किया यह खुलासा
रविवार को पुलिस ने विकास दुबे के सहयोगी दयाशंकर अग्निहोत्री को पकड़ा था. जिसने इस बात का खुलासा किया कि विकास दुबे को छापेमारी की भनक पहले ही लग चुकी थी.उसे थाने से इस बात की सूचना फोन पर दी गई थी. जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम देने की सारी तैयारी की थी. और इस घटना को आसानी से अंजाम दिया.
चौबेपुर थाना में 10 नए सिपाहियों की तैनाती
वहीं चौबेपुर थाना में 10 नए सिपाहियों की तैनाती की गई है. जिन्हें पुलिस लाइन से चौबेपुर थाना में अब तैनाती मिली है. थाने के पुराने पुलिसकर्मियों को इस मामले में जांच के दायरे में रखा गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya