Kanpur Green Park: ग्रीन पार्क स्टेडियम में क्रिकेट के दौरान बॉलीवुड हस्तियां भी लगाएंगी तड़का
क्रिकेट मैच का शुभारंभ 10 सितंबर से होगा. क्रिकेट शुभारंभ से पहले डेढ़ घंटे का बॉलीवुड नाइट व प्रस्तुतिकरण होगा कार्यक्रम होगा. ओपनिंग सेरेमनी में प्रदेश व देश की कई नामचीन हस्तियां आ सकती है. मैच को लेकर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के साथ ही खेल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.
Kanpur News: ग्रीन पार्क में होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी-20 में क्रिकेट के साथ ही बॉलीवुड हस्तियों का भी तड़का लगेगा. क्रिकेट मैच में अभिनेत्री नोरा फतेही, श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन समेत कई हस्तियां मैदान में रंगारंग प्रस्तुतियों से ऑडिएंस को मन मोहेंगे.
10 सितंबर से होगा क्रिकेट का शुभारंभ
क्रिकेट मैच का शुभारंभ 10 सितंबर से होगा. क्रिकेट शुभारंभ से पहले डेढ़ घंटे का बॉलीवुड नाइट व प्रस्तुतिकरण होगा कार्यक्रम होगा. ओपनिंग सेरेमनी में प्रदेश व देश की कई नामचीन हस्तियां आ सकती है. मैच को लेकर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के साथ ही खेल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. ग्रीन पार्क में डीएम विशाख जी और एडीएम सिटी अतुल कुमार ने बैठक करके पूरी रूपरेखा तय किया. डीएम ने आयोजकों को निर्देशित किया है कि सुरक्षा संबंधी समस्त मानकों को स्थानीय स्तर पर पुलिस के साथ नियमित कार्यक्रम को देख ले.
बुक माई शो से बिकेंगे टिकट
कानपुर में होने वाले क्रिकेट मैच के टिकट बुक माई शो के जरिए ही बिकेंगे. इसको लेकर जल्द ही बुक माई शो पर टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे. आयोजकों ने बुक माई शो से संपर्क करके पूरी रूपरेखा बना ली है. वहीं, ग्रीन पार्क में सीरीज कराने के लिए कंपनी का एमओयू उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक से हुआ है. इसके मुताबिक मैच कराने के लिए हर दिन करीब 15 लाख रुपए देने होंगे. फिलहाल, कंपनी ने अभी तक एक दिन का पैसा जमा किया है.
Also Read: Kanpur: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर बनेगा कानपुर में आनंदेश्वर मंदिर, आज होगा पहले चरण का शिलान्यास
खिलाड़ियों के लिए बुक हुए छह होटल
खिलाड़ियों को रुकवाने के लिए कंपनी ने लैंडमार्क, रीजेंटा, रॉयल क्लिफ विजय विला समेत छह होटलों को बुक कराया है. जिससे खिलाड़ियों व उनके स्टाफ को भी रुकवाया जा सके.
बायोबबल घेरे में होगा मैच
ग्रीन पार्क में 28 हजार दर्शकों की क्षमता के साथ मैच कराने की तैयारी है. इसके साथ ही सभी खिलाड़ी बायोबबल के घेरे में रहेंगे. इसको लेकर प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. डीएम विशाख जी अय्यर का कहना है कि कानपुर को बड़ा आयोजन कराने का अवसर मिला है. इसकी तैयारी युद्ध स्तर पर शुरू करा दी है. मैच को सफल कराने के लिए सभी विभाग के अफसरों को लगाया गया है.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी