Loading election data...

कानपुर हैलट अस्पताल में दिखा खामियों का अंबार, इमरजेंसी में गंदगी देख भड़के प्राचार्य, 24 घंटे में 2 छापे

बीती रात को औचक निरीक्षण के बाद गुरुवार की सुबह एक बार फिर से हैलेट पहुंचे. वहीं, इमरजेंसी के बाहर लगे कूड़े के ढेर देख वह भड़क गए. उन्होंने हैलट के मुख्य चिकित्साधिकारी आरके मौर्या से नाराजगी जताते हुए सख्ती करने के निर्देश भी दिए. प्राचार्य के निरीक्षण से हैलट प्रशासन में हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2022 6:16 PM

Kanpur News: हैलट अस्पताल में हो रही अनियमितताओं और गंदगी से कानपुर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला गुस्से में नजर आए. बीती रात को औचक निरीक्षण के बाद गुरुवार की सुबह एक बार फिर से हैलेट पहुंचे. वहीं, इमरजेंसी के बाहर लगे कूड़े के ढेर देख वह भड़क गए. उन्होंने हैलट के मुख्य चिकित्साधिकारी आरके मौर्या से नाराजगी जताते हुए सख्ती करने के निर्देश भी दिए. प्राचार्य के निरीक्षण से हैलट प्रशासन में हड़कंप मच गया.

कानपुर हैलट अस्पताल में दिखा खामियों का अंबार, इमरजेंसी में गंदगी देख भड़के प्राचार्य, 24 घंटे में 2 छापे 3
बीती रात में भी किया निरीक्षण

कानपुर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बुधवार की देर रात को भी हैलट इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया था. वहां पर वे 2 घंटे तक रुके रहे. स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानीं. उन्होंने ईएमओ डॉ. अनुराग राजोरिया के साथ इमरजेंसी में मौजूद कई लोगों के बैग की तलाशी भी ली. इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ की कार्यशैली को भी समझा. इसके बाद उन्होंने अस्पताल के कई अन्य वार्ड में भी औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से भी पूछताछ की थी.

कानपुर हैलट अस्पताल में दिखा खामियों का अंबार, इमरजेंसी में गंदगी देख भड़के प्राचार्य, 24 घंटे में 2 छापे 4
कूड़े का ढेर देख दी चेतावनी

बुधवार की देर रात औचक निरीक्षण के बाद गुरुवार की सुबह प्रो. काला फिर से हैलट इमरजेंसी जा पहुंचे. उनके आने की सूचना लगते ही हैलट के मुख्य चिकित्साधिकारी आरके मौर्या भी पहुंच गए. प्रिंसिपल ने पूरी इमरजेंसी का निरीक्षण किया. बाहर निकले तो कूड़े का ढेर देख उन्होंने कहा कि गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं होगी. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version