Good News: कानपुरवासी अब घर बैठे जमा कर सकेंगे हाउस टैक्स, नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर

बैंक के कानपुर-झांसी के क्षेत्रीय अफसरों के अनुसार कि शहरवासियों को पेमेंट का गेट-वे भी मुहैया कराया जाएगा. लोग कानपुर नगर निगम की वेबसाइट पर दिए गए गेट-वे लिंक पर हाउस आईडी डालकर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2022 5:32 PM

Kanpur News: महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने हाउस टैक्स जमा करने को लेकर एक बैठक की है. बैठक में आईसीआईसीआई के सीएसआर फंड से मिली 150 पीओएस मशीनों का वितरण किया.नगर आयुक्त ने अपनी मौजूदगी में इन पॉश मशीनों को राजस्व निरीक्षकों को दिलवाया.

टैक्स जमा करने के लिए गेट-वे मुहैया कराएगी बैंक

बैंक के कानपुर-झांसी के क्षेत्रीय अफसरों के अनुसार कि शहरवासियों को पेमेंट का गेट-वे भी मुहैया कराया जाएगा. लोग कानपुर नगर निगम की वेबसाइट पर दिए गए गेट-वे लिंक पर हाउस आईडी डालकर ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे. मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर से टैक्स जमा कर सकेंगे.लोगों के पास अपडेट मैसेज भी बैंक भेजेगा. नगर निगम के लिए भी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम मुहैया होगा. रोज पता चल सकेगा कि कितना टैक्स कहां-कहां से जमा हुआ है.

यह है नगर निगम का आंकड़ा

66 लाख आवासीय संपत्तियों से हाउस टैक्स की वसूली होती है. 4.36 लाख भवन मालिक अब घर बैठे ही गृहकर जमा कर सकेंगे. 200 करोड़ सालाना आय नगर निगम को हाउस टैक्स से हो रही. 1.25 लाख घर सर्वे में और आ गए हैं हाउस टैक्स के दायरे में. सभी अफसरों से कहा गया वे लोग घर-घर जाकर हाउस टैक्स जमा कराएं. एक नई वेबसाइट लांच की गई. वेबसाइट से भवन मालिक क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संपत्ति कर को जमा कर सकेंगे. इस सुविधा से शहर के 4.36 लाख भवन मालिक को फायदा मिला है जो घर पर बैठे ही हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे.

Also Read: कानपुर नगर निगम में पिटबुल और रॉटवीलर पालने पर लगी पाबंदी, पकड़े जाने पर देना होगा बड़ा जुर्माना

रिपोर्ट : आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version