12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों की सेवा भावना को कानपुर मेट्रो का ‘सलाम’

नर्सिंग की पढ़ाई कर रहीं इन छात्राओं और महिला प्रोफेसर्स का दल दोपहर लगभग 1 बजे रावतपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचा. स्टेशन पर मौजूद महिला स्टेशन कंट्रोलर द्वारा उन्हें स्टेशन में किए सुरक्षा प्रावधानों और मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

Kanpur News: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) ने गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित नर्सिंग कॉलेज की 15 छात्राओं और 2 महिला प्रोफेसर्स को रावतपुर मेट्रो स्टेशन से आईआईटी-कानपुर मेट्रो स्टेशन तक और पुनः वापसी की निःशुल्क मेट्रो यात्रा कराई. चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने वाली नर्सों का आभार व्यक्त करने के लिए आज यूपीएमआरसी ने इन छात्राओं को कानपुर मेट्रो की यात्रा करने के लिए आमंत्रित किया.

Also Read: यूरोपियन इन्वेस्टमेंट बैंक की 7 सदस्यीय टीम ने कानपुर मेट्रो का किया दौरा, इन चीजों का किया विश्लेषण
मेट्रो सुव‍िधा की दी जानकारी

नर्सिंग की पढ़ाई कर रहीं इन छात्राओं और महिला प्रोफेसर्स का दल दोपहर लगभग 1 बजे रावतपुर मेट्रो स्टेशन पहुंचा. स्टेशन पर मौजूद महिला स्टेशन कंट्रोलर द्वारा उन्हें स्टेशन में किए सुरक्षा प्रावधानों और मौजूद व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. इसके बाद दल ने आईआईटी-कानपुर तक और पुनः वापसी की मेट्रो यात्रा की. यात्रा के दौरान ऑपरेशंस के स्टाफ द्वारा उन्हें ट्रेन में यात्रियों की मदद और सुरक्षा के लिए मौजूद फीचर्स जैसे कि पैसेंजर इमरजेंसी अलार्म (पीईए) आदि के बारे में भी बताया गया.

Also Read: Kanpur News: कानपुर मेट्रो में सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, पुलिस आयुक्त ने किया स्टेशनों का निरीक्षण
दिक्‍कत होने पर क्‍या करें?

उन्हें बताया गया कि अगर उन्हें यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी भी तरह की असुविधा या असहजता महसूस होती है तो वे दरवाजों के पास लगे पीईए बटन्स को दबाकर सीधे ट्रेन ऑपरेटर से बात कर सकते हैं. इस बटन को दबाने के बाद ट्रेन ऑपरेटर न सिर्फ उनकी आवाज सुन सकेगा बल्कि सीसीटीवी के माध्यम से उन्हें देख भी सकेगा. अगले स्टेशन पर उन्हें मदद पहुंचा दी जाएगी. मेट्रो स्टेशन और ट्रेन में महिलाओं के लिए की गईं सुरक्षा व्यवस्थाओं और मेट्रो स्टाफ के सहयोगी व्यवहार से प्रभावित होकर, नर्सिंग की छात्राओं ने संपूर्ण मेट्रो स्टाफ के प्रति धन्यवाद प्रकट किया.

Also Read: कानपुर मेट्रो में पीएम मोदी के बाद 150 बच्चों ने किया सफर, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें