Kanpur Metro News: 90 की स्पीड पर बिना किसी अड़चन सरपट दौड़ी मेट्रो, अब सिर्फ ग्रीन सिग्नल का है इंतज़ार
7 से 10 दिन के अंदर टीम के साथ दोबारा आकर परीक्षण करेंगे. उनका ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू होगा. 25 या 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं.
Kanpur Metro News: मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने फुल स्पीड से मेट्रो ट्रेन चलवाकर सोमवार को परीक्षण किया. डिपो, कंट्रोल रूम, मेट्रो स्टेशन भी देखें. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली.
जानकारी के मुताबिक, 7 से 10 दिन के अंदर टीम के साथ दोबारा आकर परीक्षण करेंगे. उनका ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद ही मेट्रो का कॉमर्शियल रन शुरू होगा. 25 या 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं. इसे लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. सीएमआरएस जनक कुमार गर्ग ने सुबह गुरुदेव चौराहे के पास स्थित मेट्रो डिपो से जायजा लेना शुरू किया.
कार्यशाला में ट्रेन और उनका संचालन देखा. कंट्रोल यूनिट का भी जायजा लिया. यूपीएमआरसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार, डायरेक्टर ऑपरेशन सुशील कुमार आदि के साथ बैठक कर मेट्रो रेल परियोजना की समीक्षा की. आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रैक, नौ मेट्रो स्टेशन, सिग्नल आदि की स्थापना, ट्रायल की समीक्षा की. दोपहर बाद सीएमआरएस सड़क मार्ग से गीतानगर मेट्रो स्टेशन पहुंचे.
निरीक्षण करने के बाद डिपो से वहां तक अपने निर्देशन में मेट्रो ट्रेन का संचालन कराया. कल्यानपुर मेट्रो स्टेशन तक 15 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चली. धीरे-धीरे स्पीड बढ़वाते हुए गीता नगर से आईआईटी तक ट्रेन के कई चक्कर लगवाए. सूत्रों के अनुसार सीएमआरएस ने आईआईटी से गीतानगर तक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलवाई. ब्रेक लगवाकर देखा की कितने मीटर आगे ट्रेन रुकी. सामान्य तौर पर ब्रेक लगाने एवं अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रेन ट्रैक पर क्या असर पड़ा, इसकी जांच की गई.यह परीक्षण शाम साढ़े पांच बजे तक चला.
Also Read: कानपुर मेट्रो के IIT से मोतीझील का किराया तय, वाजपेयी जी की जयंती पर 25 दिसंबर से 9 स्टेशन के बीच परिचालन
रिपोर्ट : आयुष तिवारी