Kanpur Metro News: भारत सरकार के ओपन ऑक्शन पोर्टल ‘पीएम मेमेंटोस’ पर ऑनलाइन नीलामी के लिए रखे गए कानपुर मेट्रो ट्रेन के मॉडल के लिए 5,95,200 रुपये की बोली लगाई गई है. कानपुर मेट्रो का यह ट्रेन मॉडल मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रायोरिटी कॉरिडोर (आईआईटी कानपुर-मोतीझील) पर कानपुर मेट्रो सेवा के शुभारंभ के अवसर पर भेंट किया था.
28 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री ने कानपुर शहरवासियों को मेट्रो की सौगात भेंट की थी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आईआईटी कानपुर से गीतानगर तक कानपुर मेट्रो से यात्रा की थी और निराला नगर स्थित रेलवे मैदान में रिमोट का बटन दबाकर और हरी झंडी दिखाकर कानपुर मेट्रो को शहरवासियों को समर्पित किया था. इस मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री मोदी को कानपुर मेट्रो ट्रेन का मॉडल भेंट किया था.
लगभग 6.5 किलोग्राम वजनी यह मेट्रो ट्रेन मॉडल लाल मखमली वस्त्र से ढंके बॉक्स में रखी गई है. नीलामी के लिए इस मॉडल का बेस मूल्य 37,800 रुपये तय किया गया था. ई-नीलामी पोर्टल पर कई बार लगी बोलियों के बाद यह मूल्य 5,95,200 रुपये की बोली पर जाकर रुका. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि कानपुर के लोगों के लिए मेट्रो सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री को कानपुर मेट्रो का मॉडल भेंट करना हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण था. गर्व महसूस हो रहा है कि उसी कानपुर मेट्रो मॉडल को प्रधानमंत्री द्वारा नमामि गंगे जैसे नेक कार्य के लिए नीलाम किया गया है.
भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट द्वारा माननीय प्रधानमंत्री को भेंट किए गए चयनित स्मृति चिह्नों की ऑनलाइन नीलामी ‘पीएम मेमेंटोस’ पोर्टल के माध्यम से की जाती है. इस साल पीएम मेमेंटोस पोर्टल पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2022 तक लगभग 1,222 स्मृति चिन्हों की नीलामी की गई नीलामी में हिस्सा लेने के लिए खरीदार को अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से स्वयं को पोर्टल पर रजिस्टर करना होता है. इस नीलामी के माध्यम से जुटाई गई धनराशि राष्ट्रीय नदी गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के लिए चल रहे नमामि गंगे कार्यक्रम में प्रयोग की जाएगी.
रिपोर्ट : आयुष तिवारी