UP MLC Election: कानपुर नगर- देहात व उन्नाव खंड शिक्षक व स्नातक खंड का चुनाव जारी, BJP प्रत्याशी ने किया मतदान

कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक और खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. 246 बूथों पर मतदान के लिए देर रात ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं. स्नातक व शिक्षक एमएलसी के कुल 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला .

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2023 7:34 PM

कानपुर नगर- देहात व उन्नाव खंड शिक्षक व स्नातक खंड का चुनाव जारी,BJP प्रत्याशी ने किया मतदान।

UP MLC Election 2023: कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक और खंड शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. 246 बूथों पर मतदान के लिए देर रात ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं. स्नातक व शिक्षक एमएलसी के कुल 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कानपुर नगर, व कानपुर देहात के साथ ही उन्नाव के मतदाता मतदान करके करेंगे. मतदान के लिए भाजपा से स्नातक एमएलसी प्रत्याशी अरुण पाठक ने सुबह मतदान किया.

सनातन धर्म इंटर कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के बाद प्रत्याशी अरुण पाठक जीत तय मानकर खासे उत्साहित नजर आ रहे थे. प्रत्याशी अरुण पाठक का कहना था कि दो बार मतदाताओं ने उनपर भरोसा जताया जिसके बाद वह उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं. इसबार भी मतदाता उनको जीत अवश्य दिलाएंगे. एक बार फिर से जीत हासिल करके वह मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हर सम्भव कोशिश करेंगे.

Exit mobile version